Bhagalpur News : डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में निदेशक (लेखा), निदेशक (ग्रामीण निकाय), जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत राज पदाधिकारी मौजूद रहे.
पीएम आवास योजना–ग्रामीण: जियो-टैगिंग जल्द पूर्ण करने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण की समीक्षा में उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि दूसरी और तीसरी किस्त जारी करने के लिए लंबित जियो-टैगिंग तुरंत पूरी की जाए.
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सौ प्रतिशत आवास स्वीकृति सुनिश्चित की जाए ताकि लाभार्थियों को बिना देरी सहायता मिल सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर खास जोर
राज्य परिवार लाभ, राष्ट्रीय परिवार लाभ और कबीर अन्त्येष्टि जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में आवेदन संग्रह बढ़ाने और लंबित मामलों के त्वरित निपटान पर विशेष निर्देश दिए गए.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पात्र परिवारों तक इन योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
कन्या विवाह मंडप योजना के लिए भूमि चयन का आदेश
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत सभी पंचायतों में उपयुक्त भूमि का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
साथ ही विभागीय प्रगति शीघ्र भेजने पर भी जोर दिया गया.
सोलर स्ट्रीट लाइट और वित्त आयोग की योजनाओं पर समीक्षा
लंबित सोलर स्ट्रीट लाइट भुगतानों का तत्काल निपटान करने के निर्देश दिए गए.
इसके अलावा 15वीं और 6वीं वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया और आवश्यक सुधार जल्द लागू करने को कहा गया.
अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन का निर्देश
समापन के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा, जीविका, सोलर स्ट्रीट लाइट और वित्त आयोग की योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए.
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को सीधा लाभ पहुँचाना जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें-
अल्पसंख्यक योजनाओं की किस्त वसूली के लिए 24–29 नवंबर तक भागलपुर में लगेगा विशेष शिविर
समाहरणालय में शुरू होंगी भोजन-पेयजल सेवाएं, जीविका करेगी संचालन

