Bhagalpur News : शहर का पहला रिवरफ्रंट अब आम लोगों और पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुल गया है. बरारी घाट का स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है और गंगा तट पर अब सैर करने के साथ-साथ डॉल्फिन देखने का मौका भी मिलेगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 169.25 करोड़ रुपये की लागत से 1.1 किलोमीटर लंबा रिवरफ्रंट विकसित किया गया है. बाढ़ और अन्य देरी के बावजूद यह परियोजना अब शहर का प्रमुख आकर्षण बन चुकी है.
बरारी रिवरफ्रंट में उपलब्ध सुविधाएं
बरारी घाट पर सौंदर्यीकरण के तहत विकसित तट और तटबंध अब आम लोगों के लिए खुल गए हैं. नदी तक पहुँचने के लिए प्लेटफार्म बनाए गए हैं. रिवरफ्रंट पर वॉकिंग, जागिंग और मेडिटेशन के लिए अलग से स्थान हैं. गंगा आरती के लिए प्लाजा आधारित मंच, सुरक्षित घाट, शौचालय, पीने का पानी, वाशरूम और पार्किंग जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं. रोशनी, कूड़ेदान, रेलिंग और फुटपाथ रिटेनिंग वाल जैसी अन्य सुविधाएँ भी पूरी तरह से तैयार हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बरारी रिवरफ्रंट अब न सिर्फ शहरवासियों, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है. स्थानीय लोग और बच्चे यहां सैर करने, योग और मेडिटेशन करने, और गंगा तट का आनंद लेने आने लगे हैं.
भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण अभी अधूरा
भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण अभी पूरी तरह नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी और एजेंसी के बीच तालाब के ऊपरी हिस्से में कार्य को लेकर वार्ता चल रही है. हालांकि, तालाब के अंदर कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूरे तालाब के विकास के लिए दिसंबर तक डेडलाइन तय की है. इस परियोजना पर कुल 40.42 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. तालाब के सौंदर्यीकरण के पूरा होने के बाद यह भी शहरवासियों और पर्यटकों के लिए नया आकर्षण केंद्र बन जाएगा.
भागलपुर स्मार्ट सिटी सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन लंबित
भागलपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सभी परियोजनाओं का रखरखाव भागलपुर स्मार्ट सिटी सोसाइटी के अधीन होगा. यह सोसाइटी 03 अगस्त 2023 को गठित की गई थी, जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रभारी सचिव को अध्यक्ष और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मेयर व नगर आयुक्त को सदस्य बनाया गया था.
लेकिन, अब तक इसका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन पूरी न होने पर परियोजनाओं के मेंटेनेंस और मूलभूत सुविधाओं पर असर पड़ सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते रजिस्ट्रेशन न कराया गया तो पूरे रिवरफ्रंट और तालाब क्षेत्र की सुरक्षा और सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें-चुनावी हार पर बोले प्रशांत किशोर, कहा— जनता का भरोसा नहीं जगा सके

