Bhagalpur News : भागलपुर में लंबित पत्रों के निष्पादन को लेकर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. विगत तीन माह में प्राप्त पत्रों के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी पत्र प्राप्ति पंजी में दर्ज किए जाएं और जो महत्वपूर्ण हैं, उनका जवाब दो दिनों के अंदर भेजा जाए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
जिलाधिकारी ने 18 नवंबर को सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों का दौरा कर वहां लंबित कार्यों के निष्पादन करवाने तथा कार्यालय व्यवस्था दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश कुमार राम, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर में बैंक अधिकारियों का धरना, प्रबंधन के खिलाफ उठाई आवाज, जानें असली वजह

