24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News : भागलपुर–कोतवाली फोरलेन प्रोजेक्ट अटका, तकनीकी स्वीकृति रुकी तो रद्द करना पड़ा टेंडर

Bhagalpur News : भागलपुर से कोतवाली तक बनने वाली फोरलेन सड़क परियोजना फिर से पटरी से उतर गई है, क्योंकि तकनीकी स्वीकृति न मिलने पर टेंडर रद्द कर दिया गया. चौड़ीकरण को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ी थीं, लेकिन प्रक्रिया दो महीने से अधिक समय टेंडर के जाल में फंसने के बाद भी निर्माण शुरू होने की कोई निश्चित तारीख सामने नहीं है.

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में लोगों की उम्मीदों के बीच जिस सड़क चौड़ीकरण योजना को लेकर महीनों से तैयारी चल रही थी, उस पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. पथ निर्माण विभाग ने निर्धारित किया था कि फोरलेन सड़क का काम 24 महीनों में पूरा कराया जाएगा, लेकिन तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने से पूरी परियोजना रुक गई है.

चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले इस परियोजना का शिलान्यास जल्दबाजी में दुर्गा पूजा पंडाल में ही कर दिया गया था, ताकि औपचारिक शुरुआत दिखाई जा सके. इसके बाद लगातार गति से टेंडर प्रक्रिया चलाई गई, लेकिन स्वीकृति न मिलने के कारण इसे अंतिम रूप देना संभव नहीं हुआ और अंततः निविदा को रद्द करना पड़ा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ढाई महीने टेंडर में अटका प्रोजेक्ट, शुरुआत और दूर हो गई

फोरलेन निर्माण के लिए ढाई महीने तक निविदा प्रक्रिया चलती रही — तारीखें बढ़ीं, प्रस्ताव बुलाए गए, पर काम फाइनल नहीं हो पाया.
अब विभाग का कहना है कि TS तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है.
अनुमोदन मिलते ही टेंडर फिर से जारी होगा और उसके बाद निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा.

हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार
तकनीकी स्वीकृति मिलने में समय लग सकता है,
स्वीकृति के बाद टेंडर और एग्रीमेंट में तीन महीने और लगेंगे,
इसलिए भूमि पर काम शुरू होने में करीब छह महीने की देरी तय मानी जा रही है.

प्रोजेक्ट पूरा होने पर यातायात को बड़ी राहत

फोरलेन के निर्माण पर 1 करोड़ 1 लाख रुपये खर्च होने हैं, और निर्माण एजेंसी को काम पूरा होने के बाद पांच साल तक सड़क की नियमित मरम्मत और देखरेख अनिवार्य रूप से करनी होगी.

लोगों और व्यवसायियों को उम्मीद थी कि भागलपुर–कोतवाली रूट पर जाम की समस्या काफी कम होगी और आवागमन तेज़ हो जाएगा, लेकिन मौजूदा स्थिति में यह लाभ अभी दूर दिखाई दे रहा है.

लोहिया पुल–अलीगंज फोरलेन के लिए टीएस को मिली मंजूरी

उसके मुकाबले लोहिया पुल से अलीगंज फोरलेन परियोजना को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है, इसलिए उसका टेंडर रद्द नहीं होगा.
इस मार्ग पर बिजली पोल और तार हटाने के लिए एस्टिमेट लगभग तैयार है और विभाग जल्द इसे लागू करेगा.

वहीं भागलपुर–अगरपुर–कोतवाली फोरलेन के लिए भी बिजली पोल शिफ्टिंग का एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है, ताकि अनुमति मिलते ही मैदान तैयार हो सके.

बोले अधिकारी

“भागलपुर–अगरपुर–कोतवाली फोरलेन परियोजना को तकनीकी स्वीकृति नहीं मिली थी, इसलिए टेंडर रद्द किया गया. टीएस भेज दी गई है, स्वीकृति मिलते ही निविदा दोबारा जारी कर एजेंसी चुनी जाएगी.”
— अरविंद गुप्ता, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, भागलपुर

इसे भी पढ़ें-तिरहुत ने दरभंगा को 75 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह, मणिकांत मैन ऑफ द मैच

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here