Bhagalpur News : नगर परिषद क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के करीब आधा दर्जन ऐसे बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उन्होंने अपने निजी कोष से ली है, ताकि गरीबी उनके भविष्य में बाधा न बने.
मुख्य पार्षद के अनुसार इन बच्चों की बोर्ड परीक्षा तक की पढ़ाई का पूरा खर्च वे स्वयं वहन कर रहे हैं. बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट न आए, इसके लिए स्कूल फीस के साथ-साथ ट्यूशन, पोशाक, स्वेटर, बैग, किताबें और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री की व्यवस्था भी कराई जा रही है.
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 2, 7, 15, 22 और 26 से एक-एक गरीब बच्चे की शिक्षा को गोद लिया गया है. उद्देश्य यह है कि आर्थिक अभाव के कारण कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे और आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सके. मुख्य पार्षद ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेगा.
विद्यालय में छात्राओं को मिले बैग
सुलतानगंज स्थित श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में मंगलवार को छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया. यह वितरण बिहार शिक्षा परियोजना के तहत उपलब्ध कराए गए बैगों से किया गया.
विद्यालय के लेखापाल सुमन कुमार झा ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत कुल 80 छात्राओं को बैग प्रदान किए गए. कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अकबर अली, वरीय शिक्षक मो. तनवीर अहमद, मो. इतेशाम उल्लाह कैशर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, DDC ने बच्चों को पिलाई खुराक

