Bhagalpur News : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय, भागलपुर में जिला गोपनीय शाखा और आपूर्ति शाखा सहित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालयों की सफाई, संचिकाओं के रखरखाव और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधान लिपिकों को कार्य में सुधार और संचालन को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यालयों में सुव्यवस्था और नियमित रखरखाव से ही कामकाज सुचारू रूप से चल सकता है.
गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार भी निरीक्षण में उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- सूजागंज बाजार में बिजली की बदहाल व्यवस्था; आंदोलन का ऐलान, कार्मिक संघ ने दिया अल्टीमेटम

