Bhagalpur News : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं एवं परियोजना निदेशकों के साथ बैठक आयोजित की गई.
बैठक में जिला अंतर्गत महत्वपूर्ण लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही उन योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जो दो विभागों के बीच आपसी समन्वय की कमी के कारण लंबित हैं.
पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल भागलपुर द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल (पूर्वी, शहरी) से संबंधित तीन योजनाओं के लिए इलेक्ट्रिसिटी यूटिलिटी शिफ्टिंग का प्राक्कलन अब तक अप्राप्त है. वर्तमान में तीनों योजनाओं का प्राक्कलन जिला स्तर से मुख्यालय भेजा जा चुका है. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से विभागीय स्तर पर फॉलो-अप करने का निर्देश दिया.
बैठक में यह भी पाया गया कि भागलपुर–गोराडीह मार्ग पर भागलपुर–बौसी रेलवे लाइन पुल संख्या-2 (RUB) पर पहुँच पथ सहित आरओबी निर्माण कार्य के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय, भागलपुर द्वारा एक्सपर्ट कमिटी का गठन लंबित है. जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर एक्सपर्ट कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया, ताकि परियोजना को शीघ्र पूरा किया जा सके.
इसके अतिरिक्त, सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण एवं बड़ी योजनाओं को चिन्हित करें, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री बिहार की समृद्धि यात्रा के दौरान प्रदर्शित किया जा सके. साथ ही जिन परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन समृद्धि यात्रा के दौरान प्रस्तावित है, उनके प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के GI टैग उत्पादों को नई पहचान दिलाने की तैयारी, प्रमोशन और एक्सपोर्ट पर जोर
इसे भी पढ़ें- वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के टिकटों की जबरदस्त मांग, यात्रियों की बनी पहली पसंद

