Bhagalpur News : भूकंप के प्रति लोगों को सतर्क और जागरूक करने के उद्देश्य से भागलपुर जिले में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से भूकंप चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी अंचलों के लिए रवाना किया.
जन-जागरूकता पर दिया गया जोर
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए आम लोगों को सुरक्षा और बचाव के उपायों की जानकारी देना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से जिलेभर में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है.
बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एलईडी और नुक्कड़ नाटक से दी जाएगी जानकारी
उन्होंने बताया कि चेतना रथ के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के जरिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि संदेश सरल भाषा में हर वर्ग तक पहुंच सके.
भूकंपरोधी मकान पर डीएम की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि भूकंपरोधी मकान निर्माण में सामान्य भवन की तुलना में केवल 5 से 7 प्रतिशत अतिरिक्त खर्च आता है, लेकिन इससे भूकंप के समय भवन को गंभीर नुकसान से बचाया जा सकता है. ऐसे मकानों में दरार तक नहीं पड़ती, इसलिए लोग सुरक्षित निर्माण को प्राथमिकता दें.
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, NEP निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारी और वरीय उप समाहर्ता अंकिता चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-बिना बिचौलिए अब अफसरों से मिल सकेगी जनता, सात निश्चय–3 योजना लागू
इसे भी पढ़ें-बिहार के भागलपुर में देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और स्मैक के साथ शातिर अपराधी को पुलिस ने दबोचा
इसे भी पढ़ें-नगर आयुक्त ने टेंडर निष्पादन में अधिकारियों को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम

