Bhagalpur News : भागलपुर शहर के डीएन सिंह रोड स्थित एक कपड़ा दुकान पर बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली उपयोग किए जाने के सबूत मिले.
जांच के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता द्वारा मीटर को बाइपास कर बिजली ली जा रही थी, जिससे मीटर की रीडिंग लगातार कम आ रही थी. संदेह गहराने पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां मीटर बाइपास की पुष्टि हुई.
इस कार्रवाई में बिजली विभाग ने मीटर को जब्त कर लिया है और संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही बिजली चोरी के मामले में करीब 8 लाख 59 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि बिजली चोरी की पुष्टि होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्ती जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : अवैध खनन नियंत्रण और राजस्व वसूली पर प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश

