19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News : भागलपुर में राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज, मगध ने सारण को 7 विकेट से हराया

Bhagalpur News : भागलपुर में 17 नवंबर से नौ दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में कई वरीय अधिकारियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिया.

Bhagalpur News : खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर से नौ दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी भागलपुर डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

उद्घाटन के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, निदेशक DRDA दुर्गा शंकर, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन में सहयोग किया. जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ, पौधा एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

किलकारी व बाल भवन, भागलपुर के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति देकर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति कभी न कभी अपने शुरुआती दिनों में खिलाड़ी रहा है और आज सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता दिनेश राम ने किया.

उद्घाटन कार्यक्रम में सचिव जिला क्रिकेट संघ जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी, शारीरिक शिक्षक नीरज राय, नवीन भूषण, आलोक कुमार, संजीव कुमार सिंह, अशोक कुमार, देवीशंकर, वरुण गंगोत्री, जयंतो राज, चंद्रभूषण कुमार, राकेश कुमार, प्रधान लिपिक सतीश चंद्र, लिपिक मृणाल किशोर, कार्यपालक सहायक मोहम्मद अमीर खान, गृह रक्षक सुनील कुमार तथा सुनील कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.

पहले मैच में मगध ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया निर्णय

पहले मैच में मगध ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया. सारण की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी. सारण की ओर से चंदन कुमार ने 37 गेंदों पर 38 रन और मंजीत कुमार ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए. मगध की ओर से प्रिंस आर्य ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि निशांत कुमार ने 23 रन देकर 2 विकेट तथा आयुष और सोनल ने 1-1 विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मगध ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर जीत हासिल की. अभिषेक राज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 रन और आयुष कुमार ने 27 रन की पारी खेली. सारण की ओर से शुभम पांडे ने 2 विकेट लिए.

मैच में निर्णायक सुनील सिंह (पटना) और अभय कुमार (भागलपुर) थे. स्कोरर की भूमिका अंकित कुमार और अमृत राज ने निभाई. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा सफल संचालन हेतु 16 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें राजेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार, नवीन भूषण शर्मा, आशुतोष कुमार आदि शामिल हैं.

अगला मैच कब ?

18 नवंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से मगध बनाम कोसी प्रमंडल तथा 12 बजे से सारण बनाम तिरहुत प्रमंडल के बीच मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले 20-20 ओवर के होंगे.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में बैंक अधिकारियों का धरना, प्रबंधन के खिलाफ उठाई आवाज, जानें असली वजह

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
2.1kmh
40 %
Mon
20 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें