Bhagalpur News : विशेष केंद्रीय कारा की व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. कारा परिसर के विभिन्न कैदी वार्डों के नवीकरण के लिए लगभग 2.48 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह पूरा कार्य भवन निर्माण विभाग के जरिए चयनित एजेंसी से कराया जाएगा और इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.
योजना के तहत सबसे पहले कैदी वार्ड संख्या 47 का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिस पर करीब 37.81 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके बाद कैदी वार्ड 45 और 46 के नवीकरण पर लगभग 69.91 लाख रुपये की लागत आएगी. इसी राशि से वार्ड 42 (ए) और 44 का भी सुधार कार्य किया जाएगा. वहीं, अंतिम चरण में कैदी वार्ड संख्या 22 और 25 के नवीकरण पर भी करीब 69.91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस परियोजना को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 22 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे, जिसके बाद कार्य एजेंसी का चयन किया जाएगा. चयनित एजेंसी को चार से छह महीने के भीतर सभी नवीकरण कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है. इससे जेल की आधारभूत सुविधाओं में सुधार होने के साथ सुरक्षा और व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-अंडा खाने से कैंसर? इस दावे में कितनी सच्चाई है; FSSAI ने अफवाहों पर किया बड़ा खुलासा

