Bhagalpur News : मुंगेर से नाथनगर दोगच्छी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-80 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. कार्य एजेंसी ने तैयार सड़क को एनएच विभाग को हैंडओवर कर दिया है. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 मीटर चौड़ी इस सड़क पर घोरघट से नाथनगर दोगच्छी तक जेब्रा क्रॉसिंग की व्यवस्था की गई है. इस परियोजना पर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. संवेदक को अगले दस वर्षों तक सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है.
इधर, जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक एनएच-80 का निर्माण कार्य अभी जारी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस हिस्से का काम जून-जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है. घोषपुर फरका और मसाढू के पास पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
घोषपुर और फरका के पास पुल निर्माण शीघ्र पूरा होने की संभावना है, जबकि मसाढू पुल को पूरा होने में अभी चार-पांच महीने का समय और लग सकता है. इसके अलावा पांच किलोमीटर पीसीसी सड़क और 33 किलोमीटर नाला निर्माण का कार्य शेष है.
एनएच के अभियंता ने बताया कि मेन पावर की कमी के कारण काम प्रभावित हुआ है, जिसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में प्रशासनिक सख्ती, DM ने 3 अहम कार्यालयों का लिया जायजा

