Bhagalpur News : एनटीपीसी कहलगांव ने जिले में टीबी से पीड़ित 500 मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार में सहयोग देने की पहल की है. इस योजना के तहत मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान की जा रही है, ताकि इलाज के दौरान उन्हें आवश्यक पोषण मिल सके. यह कार्यक्रम जीवन ज्योति चिकित्सालय के सहयोग से एनटीपीसी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नीति के अंतर्गत लागू किया गया है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि टीबी मरीज इलाज के पूरे काल में पोषण की कमी से न जूझें. नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाने वाली पोषण किट से मरीजों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होगी, जिससे दवाओं का प्रभाव अधिक कारगर साबित होगा और स्वस्थ होने की प्रक्रिया तेज होगी. विशेषज्ञों के अनुसार, पोषण की भूमिका टीबी उपचार में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और इस पहल से उपचार की सफलता दर में सुधार आने की उम्मीद है.
एनटीपीसी की यह पहल भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप है. स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि सार्वजनिक उपक्रमों की ऐसी सहभागिता सामुदायिक स्वास्थ्य सशक्तीकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाती है. इससे न केवल मरीजों को सीधा लाभ मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ती है.
कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों में लगातार योगदान देता आ रहा है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे.
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन) श्रीनाथ मरिशेट्टी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्मिता सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मनोरंजन सारंगी सहित एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. जिला राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य विभाग के राज्य और जिला स्तर के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर इसे समर्थन दिया. पोषण किट प्राप्त करने वाले टीबी मरीजों ने एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया.
पटेल चैलेंज ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मथुरापुर की जीत, फाइनल में बनाई जगह
कहलगांव प्रखंड के रामपुर स्थित रामसुंदर इंटर स्तरीय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित पटेल चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मथुरापुर पंचायत की टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए रमजानीपुर पंचायत को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
मैच में टॉस जीतने के बाद रमजानीपुर पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन मथुरापुर के गेंदबाजों के सामने उनकी पारी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी. निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में रमजानीपुर की पूरी टीम 10.3 ओवर में केवल 67 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरापुर पंचायत की टीम ने संयमित और आक्रामक खेल का मिश्रण दिखाया. टीम ने 7.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया. जीत में मथुरापुर के साजन कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मुकाबले में अंपायर की भूमिका दीपक कुमार मेंडिस और निमेष गोलू ने निभाई, जबकि स्कोर संधारण की जिम्मेदारी बादल और राज पांडे को सौंपी गई थी. दर्शकों के लिए मैच की लाइव कमेंट्री रोहित और सौरभ ने की. इस जीत के साथ मथुरापुर पंचायत की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर सिटी में मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट को शुरुआती झटका, जमीन अधिग्रहण पर ब्रेक, जानें पूरा डिटेल्स
इसे भी पढ़ें-बिहार के भागलपुर में चूल्हे की चिंगारी से मचा कहर, 4 परिवार बेघर

