Bhagalpur News : भागलपुर में गुरुवार को पटलबाबू फीडर से जुड़े इलाकों में घंटों बिजली नहीं मिलेगी. दरअसल, जर्जर और खुले बिजली तारों को हटाकर सुरक्षित कवर्ड वायर लगाने का काम किया जाना है.
बिजली विभाग के अनुसार, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक गुड़हट्टा चौक से लेकर नवाबबाग तक के क्षेत्र में स्थित 15 ट्रांसफॉर्मरों की सप्लाई बंद रहेगी. वहीं, मोजाहिदपुर पावर हाउस की 33 केवी लाइन भी करीब आधे घंटे के लिए शटडाउन में रहेगी.
इस तकनीकी कार्य के कारण मोजाहिदपुर से लहेरी टोला तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने लोगों से पहले से तैयारी रखने और असुविधा के लिए सहयोग करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-अलीगंज पावर सब स्टेशन में तकनीकी खराबी से हाहाकार, 7 घंटे तक गुल रही बिजली
इसे भी पढ़ें-डीएन सिंह रोड की कपड़ा दुकान में बिजली विभाग का रेड, लगाया 8.59 लाख रुपये का जुर्माना

