Bhagalpur News : तिलका मांझी चौक में गुरुवार को सुबह से ही प्रशासनिक सख्ती दिखी. ट्रैफिक विभाग, नगर निगम और अतिक्रमण टीम की संयुक्त कार्रवाई में फुटपाथ घेरने वाले ठेले, दुकानों की अतिरिक्त संरचना और अवैध पार्किंग हटाई गई. अभियान की निगरानी अतिक्रमण प्रभारी जयप्रकाश यादव कर रहे थे. जांच के दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई और कुल 6800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. कार्रवाई के बाद चौक पर यातायात कुछ ही देर में सामान्य होता दिखा.
इसे भी पढ़ें-नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — नशा के खिलाफ एकजुट हुआ भागलपुर
टीम ने बरारी और जीरो माइल रूट पर चलने वाले ऑटो व टोटो चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सड़क किनारे यात्रियों को नहीं बैठाएंगे. उन्हें बस स्टैंड के पास बने निर्धारित ऑटो स्टैंड से ही गाड़ी लगानी होगी और वहीं से सवारी ले जानी होगी. अधिकारियों ने चेताया कि इस नियम का उल्लंघन दोबारा पाए जाने पर वाहन जब्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी. नग निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य चौक के आसपास स्थायी रूप से जाम से राहत दिलाना है.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में ट्रैफिक जाम पर कड़ा एक्शन शुरू — विक्रमशिला सेतु और हाईवे पर राहत दिलाने की तैयारी

