Bhagalpur News : भागलपुर में कनकैथी डंपिंग प्वाइंट पर जमा होते कचरे के विशाल ढेर को कम करने की जिस बड़ी योजना पर उम्मीदें टिकी थीं, वह अब अधर में पड़ गई है. करीब 17 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से प्रस्तावित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर का टेंडर रद्द कर दिया गया, जिसके कारण शहर में कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन और रीसाइक्लिंग को गति देने की तैयारी रुक गई है. यह सेंटर कचरे के पृथक्करण और पुनर्रूद्धार की प्रक्रिया को मजबूत बनाने वाला था.
टेंडर रद्द होने से बढ़ी चुनौतियां
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्य में बन रहे चुनिंदा बड़े एमआरएफ सेंटरों में शामिल यह परियोजना भागलपुर के लिए विशेष महत्व रखती थी. टेंडर रद्द होने से न केवल कचरे के प्रसंस्करण की क्षमता प्रभावित होगी, बल्कि रीसाइक्लिंग से जुड़ी आगामी योजनाओं में भी देरी तय है.
कचरे के पहाड़ कम करने की उम्मीदें धरी रह गईं
एमआरएफ सेंटर शुरू होने पर सूखे और गीले कचरे को अलग करने की प्रक्रिया बेहतर होती और उपयोगी सामग्री को रीसाइक्लिंग के लिए तैयार किया जा सकता था. अब निर्माण में अनिश्चित देरी से कनकैथी में बने कचरे के पहाड़ कम करने की उम्मीदें फिर दूर चली गई हैं.
Also Read :
नगर निगम कार्यालय में सर्वर ठप, अभिभावक पूरे दिन चक्कर लगाते रहे
भागलपुर में आज बंद रहेगी बिजली, 2 फीडर 6 घंटे रहेगा ठप
भागलपुर में विद्युत शवदाहगृह की मशीन ठप, मरम्मत में देरी से बढ़ी परेशानी

