Bhagalpur News : मेंटेनेंस कार्यों के कारण मंगलवार को तातारपुर फीडर से जुड़े इलाकों में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. नाथनगर विद्युत सबडिवीजन के सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार ने बताया कि तातारपुर का शटडाउन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा.
गोराडीह और माछीपुर फीडर की भी ठप रहेगी बिजली
33 केवी लाइन बिछाने और अन्य रखरखाव कार्यों के कारण गोराडीह और माछीपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली कटौती होगी. इन फीडरों के उपभोक्ताओं को रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी.
मशाकचक में मजदूर को लगा करंट का झटका
सोमवार को पोल पर तार लगाने के क्रम में एक मजदूर को बिजली का झटका लग गया. विद्युत विभाग के अनुसार यह घटना उसी कार्य के दौरान हुई.
मजदूर की स्थिति फिलहाल बेहतर
सौभाग्य से मजदूर को गंभीर चोट नहीं आई. विभाग ने बताया कि वह सुरक्षित है और फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में युवती की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार

