Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बुधवार को भागलपुर जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का द्वितीय रैंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह प्रक्रिया समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन सभागार में संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों, उनके प्रतिनिधियों और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में की गई.
मतदान केंद्रवार आवंटित हुई मशीनें
द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के EVM Management System (EMS) पोर्टल के माध्यम से की गई. इस दौरान प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद उपलब्ध कराई गई मशीनों को यादृच्छिक (Random) तरीके से विधानसभा वार मतदान केंद्रों को आवंटित किया गया. इसके बाद शेष बची मशीनों को रिजर्व श्रेणी में सुरक्षित रख लिया गया ताकि मतदान के दौरान किसी मशीन के खराब होने पर उसका तत्काल प्रतिस्थापन किया जा सके.
सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए पूरी हुई प्रक्रिया
यह प्रक्रिया जिले के 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (अ.जा.), 155-कहलगांव, 156-भागलपुर, 157-सुल्तानगंज और 158-नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए पूरी की गई. सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत रैंडमाइजेशन कार्य सम्पन्न किया.
उम्मीदवारों के साथ साझा की गई सूची
रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद मतदान केंद्रवार आवंटित EVM की सूची और रिजर्व मशीनों की सूची सभी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई. ये मशीनें आगामी मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंद्रों में उपयोग में लाई जाएंगी.
निर्वाचन आयोग की पारदर्शी व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता नीति के अनुरूप यह पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में उल्लिखित दिशा-निर्देशों के तहत हुई. संबंधित दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm&vvpat पर उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के मुंगेर से सबौर तक मरीन ड्राइव परियोजना तेज, EPC मोड पर अडाणी करेगी निर्माण

