Bhagalpur : भागलपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 24 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (NMDFC) टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋण की वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
योजनाओं के लाभ के लिए समय पर भुगतान का मौका
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिविर के माध्यम से ऋणधारकों को उनके ऋण की राशि समय पर चुकाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, समय पर भुगतान करने वाले लाभार्थियों को भविष्य में सरकार की अन्य रोजगार और शिक्षा संबंधी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी.
लाभार्थियों को मिलेगा आसान समाधान
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय ने कहा है कि शिविर में आने वाले सभी ऋणियों को त्वरित सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि वे बिना किसी जटिल प्रक्रिया के अपनी किस्त जमा कर सकें.
इसे भी पढ़ें-समाहरणालय में शुरू होंगी भोजन-पेयजल सेवाएं, जीविका करेगी संचालन

