Bihar CM Shapath Grahan: पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की हलचल अब पूरे शहर में महसूस की जा सकती है. मैदान को सोमवार से पुलिस नियंत्रण में ले लिया गया है और जर्मन हैंगर पंडालों की स्थापना से लेकर वीवीआईपी मंच, सीसीटीवी नेटवर्क, सुरक्षा प्रबंधन और रूट मैप तक हर तैयारी को बारीकी से परखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को असाधारण स्तर पर सख्त किया गया है.
सोमवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी की टीम ने पूरे स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया. उनके साथ प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष पराशर, सेंट्रल रेंज आइजी जितेंद्र राणा, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर मौजूद रहे. टीम ने मंच निर्माण, सुरक्षा तंत्र, वीआईपी मूवमेंट, पार्किंग, बैठने के प्रबंध और आपातकालीन योजना जैसे प्रत्येक पहलू की समीक्षा की.
17 नवंबर से 20 नवंबर तक चार दिन गाँधी मैदान, पटना बंद रहेगा। इस दौरान आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।@BiharHomeDept @UDHDBIHAR @cityofpatna @PatnaPolice24x7 @patna_traffic
— District Administration Patna (@dm_patna) November 16, 2025
प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा प्लान और भी कड़ा
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है. इसके मद्देनज़र पुलिस ने सोमवार से ही गांधी मैदान को आम लोगों की आवाजाही से मुक्त कर दिया है. वीवीआईपी प्रवेश मुख्यत: गेट नंबर एक से निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य द्वारों का उपयोग सुरक्षा मानकों के अनुसार किया जाएगा.
एसपीजी का मूवमेंट और विशेष सुरक्षा व्यवस्था
ऐसे हाई-प्रोफाइल आयोजन के लिए एसपीजी की तैनाती लगभग तय है और मंगलवार को उनकी टीम के पटना पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने मैदान के भीतर और बाहर से सुरक्षा जांच शुरू कर दी है. बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी बनी रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
सीसीटीवी नेटवर्क हुआ और मजबूत
गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में 128 हाई-टेक कैमरे लगा दिए गए हैं, जिनमें 61 फिक्स्ड, 22 पीटीजेड और 45 एनालिटिक कैमरे शामिल हैं. इनमें से 49 कैमरे मैदान की परिधि पर और 79 अंदर लगाए गए हैं. इन सभी की मॉनिटरिंग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है. सोमवार से कैमरों, ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन और कमांड सिस्टम की टेस्टिंग भी जारी है.
छुट्टी पर रोक और प्रशासनिक तैयारियाँ
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड और तकनीकी पदाधिकारियों की छुट्टियाँ 20 नवंबर तक रद्द कर दी हैं. केवल विशेष परिस्थिति में ही अनुमति मिलेगी. प्रशासन इस कार्यक्रम को पूरी सख़्ती और अनुशासन के साथ संपन्न करने पर केंद्रित है.
ट्रैफिक रूट में बड़े बदलाव
20 नवंबर की सुबह से समारोह के समापन तक गांधी मैदान के चारों ओर ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह बदला रहेगा. वीवीआईपी मूवमेंट, पार्किंग प्लान और आम नागरिकों की आवाजाही को लेकर पुलिस की ओर से जल्द आधिकारिक रूट चार्ट जारी किया जाएगा.
गांधी मैदान बनेगा नई सरकार के स्वागत का प्रतीक
शपथ ग्रहण सिर्फ सत्ता परिवर्तन का पल नहीं होता, बल्कि नई सरकार की कार्यशैली की झलक भी प्रस्तुत करता है. इसलिए गांधी मैदान को इस बार सुरक्षा, अनुशासन और गरिमा—तीनों का संतुलित उदाहरण बनाने की तैयारी की जा रही है. जर्मन हैंगर से लेकर ड्रोन निगरानी और कैमरा नेटवर्क तक, हर व्यवस्था प्रशासन की गंभीरता और पेशेवर दृष्टिकोण को दर्शाती है.
पटना की पूरी प्रशासनिक मशीनरी इस समय गांधी मैदान पर केंद्रित है. 20 नवंबर का दिन राजनीतिक इतिहास का एक नया अध्याय लिखेगा, और शहर इस क्षण की मेजबानी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता.
इसे भी पढ़ें-लालकिला के पास विस्फोट प्रकरण में उमर का एक और सहयोगी गिरफ्तार, साजिश में शामिल था आरोपी

