Bihar Crime : दानापुर: शाहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पतलापुर बाजार में दो पान दुकानों पर छापेमारी कर 589 ग्राम गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव साह और मुकेश सिंह, पतलापुर निवासी, के रूप में हुई है.
एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पतलापुर बाजार में कुछ पान दुकानों के पीछे अवैध नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने रात में छापेमारी की.
इसे भी पढ़ें-शादी के 5 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पर लगा हत्या का आरोप
पुलिस के आते ही शिव साह दुकान से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 330 ग्राम गांजा, 38 पुड़ियों में 114 ग्राम गांजा, 17 पीस गोगो, 25 पीस द्रव्य पदार्थ और 890 रुपये नकद बरामद हुए. वहीं मुकेश सिंह की दुकान से 145 पुड़ियों में 145 ग्राम गांजा, 37 सनफिक्स ट्यूब और 6520 रुपये नकद जब्त किए गए.
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को तस्करी और नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी का हिस्सा बताया.
इसे भी पढ़ें-पटना में रात को निकली महिला घर नहीं लौटी, गोली मारकर हत्या
इसे भी पढ़ें-पहले चोर ने होटल में भरपेट खाए रसगुल्ले; फिर उड़ा ले गए नकदी-सामान

