Bihar Election 2025 : गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन के दौरान कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सबको चौंका दिया. यहां निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन कुमार पारंपरिक कुर्ता-पायजामा या सफारी सूट में नहीं, बल्कि हाफ पैंट और गंजी पहनकर नामांकन करने पहुंचे. उनकी गंजी पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था— “भ्रष्टाचार, हत्यारा, बालू माफिया, शराब माफिया खत्म करो” और नीचे लिखा था— “प्रणाम बेला-सलाम बेला.”
जनता के टिकट पर चुनावी मैदान में
राहुल रंजन का कहना है कि वे किसी पार्टी के समर्थन से नहीं, बल्कि जनता के टिकट पर मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि वे “बेला रणधीर” हैं, लेकिन उन नेताओं जैसे नहीं जो बड़ी गाड़ियों और बॉडीगार्ड के काफिले में चलते हैं. उनके अनुसार, उनकी असली ताकत बेलागंज की जनता है, जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का पटना दौरा, 3 दिनों तक रहकर तय करेंगे NDA की रणनीति
स्थानीय मुद्दों पर बोले राहुल रंजन
राहुल रंजन ने कहा कि बेलागंज की सबसे बड़ी समस्या हत्या, बालू और शराब माफिया का प्रभाव है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को अपना मुख्य एजेंडा बना रहे हैं. उनका कहना है कि सड़कों का निर्माण इंजीनियर और मुखिया का काम है, जबकि विधायक की असली जिम्मेदारी जनता को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर देना है.
‘गंजी-पैंट गरीबों की सच्चाई दिखाती है’
अपनी पोशाक को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका फैशन नहीं, बल्कि बेलागंज की वास्तविक तस्वीर है. यहां के किसान गरीबी से जूझ रहे हैं, खेतों में सिंचाई की सुविधा नहीं है और कई परिवारों के पास पहनने तक के कपड़े नहीं हैं. राहुल रंजन ने कहा कि वे इसी बदहाली को बदलने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं और उनका सपना है कि बेलागंज विकास की राह पर आगे बढ़े.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस

