Bihar Election 2025: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भागलपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं. ये प्रेक्षक जिले में निर्वाचन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक इस प्रकार हैं-
- 152 – बिहपुर विधानसभा क्षेत्र: श्री उमेश नारायण पांडे (भाप्रसे). दूरभाष: 0641-2422084, मोबाइल: 8986548603. आवास: जिला अतिथि गृह (नया भवन), कमरा संख्या 07.
- 153 – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र: श्री संजय कुमार खत्री (भाप्रसे). दूरभाष: 0641-2422086, मोबाइल: 9471854463. आवास: जिला अतिथि गृह (नया भवन), कमरा संख्या 03.
- 154 – पीरपैंती (अजा) विधानसभा क्षेत्र: श्रीमती आर. लीली (भाप्रसे). दूरभाष: 0641-2422080, मोबाइल: 9471285441. आवास: जिला अतिथि गृह (पुराना भवन), कमरा संख्या 04.
- 155 – कहलगांव विधानसभा क्षेत्र: श्री पंकज (भाप्रसे). दूरभाष: 0641-2422090, मोबाइल: 9430854465. आवास: जिला अतिथि गृह (गंगा पुराना भवन), कमरा संख्या 08.
- 156 – भागलपुर विधानसभा क्षेत्र: श्री अनिल मेश्राम (भाप्रसे). दूरभाष: 0641-2422091, मोबाइल: 9470668544. आवास: जिला अतिथि गृह (नया भवन), कमरा संख्या 05.
- 157 – सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र: श्री जगदीश सोनकर. दूरभाष: 0641-2422082, मोबाइल: 8986543539. आवास: जिला अतिथि गृह (नया भवन), कमरा संख्या 02.
- 158 – नाथनगर विधानसभा क्षेत्र: श्री अबू तैयांग (भाप्रसे). दूरभाष: 0641-2422083, मोबाइल: 8986923270. आवास: जिला अतिथि गृह (नया भवन), कमरा संख्या 01.
पुलिस प्रेक्षक:
सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री अमित शर्मा (भापुसे) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.
दूरभाष: 0641-2422081, मोबाइल: 9470854434.
आवास: जिला अतिथि गृह (यमुना पुराना भवन), कमरा संख्या 03.
व्यय प्रेक्षक:
152, 153, 154, 156 और 158 विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री अजय धोके (आईआरएस, आयकर विभाग) नियुक्त हैं.
दूरभाष: 0641-2422088, मोबाइल: 8986497144.
155 (कहलगांव) एवं 157 (सुलतानगंज) के लिए श्री अभिनव डूडी को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है.
दूरभाष: 0641-2422089, मोबाइल: 8986550743.
सभी प्रेक्षक भागलपुर के जिला अतिथि गृह में आवासित हैं. उनसे प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. निर्वाचन से जुड़ी शिकायतें या सुझाव observercellbgp@gmail.com ईमेल आईडी पर भी भेजे जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
बुडको ने जमा की 8.26 करोड़ की राशि, पंपिंग स्टेशन निर्माण को अब सिर्फ NOC का इंतजार
भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
भागलपुर में EVM का द्वितीय रैंडमाइजेशन पूरा, उम्मीदवारों की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया
भागलपुर स्टेशन पर फिर लगेज स्कैनर मशीन खराब, अब S&T को रखरखाव की जिम्मेदारी

