21.8 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर मामला दर्ज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अब अंतिम दौर में है. इसी बीच मोकामा में जेडीयू प्रत्याशी के लिए ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रोड शो किया, लेकिन इस रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले मोकामा राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया है. जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में सोमवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रोड शो किया. लेकिन प्रचार के इस कार्यक्रम पर प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रोड शो में उमड़ी भीड़, नियम तोड़ने का आरोप

जानकारी के अनुसार, रोड शो में गाड़ियों की लंबी कतार और तेज सायरन बजाने को लेकर चुनाव अधिकारियों ने आपत्ति जताई. तय सीमा से अधिक वाहनों के चलने और अनुमति शर्तों का पालन न होने की वजह से स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया है. प्रशासन ने मौके से दो गाड़ियां जब्त की हैं और पूरे मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई है.

इसे भी पढ़ें-मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट

अनंत सिंह की गैरमौजूदगी में संभाला प्रचार अभियान

दुलारचंद हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में चल रहे अनंत सिंह की अनुपस्थिति में जेडीयू ने प्रचार की कमान अपने वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है. सोमवार को ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने बरहपुर, मोर और शिवनार चौक होते हुए मोकामा तिराहा तक रोड शो निकाला. इस दौरान समर्थकों की भीड़ ने दोनों नेताओं पर फूल बरसाए और जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाए.

प्रशासन की सख्त निगरानी

जिला प्रशासन का कहना है कि चुनावी माहौल में किसी भी कार्यक्रम को तय नियमों के भीतर आयोजित करना जरूरी है. अधिकारियों का कहना रहा है कि बिना स्पष्ट अनुमति के जुलूस या अत्यधिक वाहन चलाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. इस मामले में जांच जारी है और दोषियों पर आगे कार्रवाई की संभावना है.

ललन सिंह का बयान — ‘अनंत सिंह के साथ हो रहा अन्याय’

प्रचार के दौरान ललन सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अनंत सिंह को गलत तरीके से फंसाया गया है और बहुत जल्द सच सामने आएगा. वहीं, सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मोकामा की जनता अब भी अनंत सिंह के साथ मजबूती से खड़ी है और जेडीयू को यहां ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा.

मोकामा में गरमाई सियासत

इस घटना के बाद मोकामा का चुनावी माहौल और गरम हो गया है. विपक्षी दलों ने जेडीयू पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाया है, जबकि जेडीयू नेताओं का कहना है कि यह मामला सिर्फ राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. प्रशासन की अगली रिपोर्ट का सभी को इंतजार है.

इसे भी पढ़ें-कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
2.1kmh
0 %
Wed
21 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here