13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Election Result 2025 : भागलपुर की 3 विधानसभा सीटों पर एकतरफा मुकाबला, परिणाम में NDA का पलड़ा भारी

Bihar Election Result 2025 : भागलपुर की तीन विधानसभा सीटों—बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज—के नतीजे महिला आईटीआई कॉलेज में शांतिपूर्ण मतगणना के बाद घोषित किए गए. पूरे दिन चली गिनती में कहीं भी तनाव या हंगामे की स्थिति नहीं बनी और प्रक्रिया पूरी तरह नियंत्रित रही. तीनों सीटों पर मुकाबला लगभग एकतरफा रहा, जहां विजेताओं ने शुरू से अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी.

Bihar Election Result 2025 : भागलपुर की बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा सीटों के नतीजे शुक्रवार को महिला आईटीआई कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई मतगणना के बाद घोषित कर दिए गए. पूरे दिन चली गिनती के दौरान न कहीं तनाव की स्थिति बनी, न ही किसी तरह का विवाद खड़ा हुआ. तीनों सीटों पर मुकाबला लगभग एकतरफा रहा और हर क्षेत्र में विजेताओं ने शुरुआती राउंड से लेकर अंतिम चरण तक अपनी बढ़त कायम रखी, जो अंत में निर्णायक जीत में बदल गई.

बिहपुर: भाजपा के कुमार शैलेंद्र की उल्लेखनीय बढ़त

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहपुर में भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेंद्र ने 91,458 मतों के साथ 52.39% वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वीआईपी की अर्पणा कुमारी 61,433 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जन सुराज पार्टी के पवन चौधरी को 8,821 मत मिले. पूरे चुनावी गणना के दौरान शैलेंद्र की बढ़त कभी कम नहीं हुई और अंतिम राउंड तक वे सबसे आगे रहे.

गोपालपुर: जदयू के बुलो मंडल की एकतरफा जीत

गोपालपुर सीट पर जदयू के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 1,08,630 वोट और 56.75% वोट शेयर के साथ प्रचंड जीत हासिल की. वीआईपी प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव 50,495 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जन सुराज पार्टी के मनकेश्वर सिंह (मंटू सिंह) को 4,701 मत मिले. शुरुआती चरणों से ही बुलो मंडल की बढ़त स्पष्ट थी, जो राउंड दर राउंड और मजबूत होती गई.

सुल्तानगंज: जदयू के ललित नारायण मंडल ने मारी बाज़ी

सुल्तानगंज विधानसभा में भी जदयू ने अपना प्रभाव बनाए रखा. ललित नारायण मंडल ने 1,08,712 वोट और 51.81% वोट प्रतिशत के साथ जीत दर्ज की. कांग्रेस के ललन कुमार को 2,754 वोट मिले, जबकि जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार ने 4,402 वोट हासिल किए. यहां भी मतगणना के हर दौर में ललित नारायण मंडल की स्थिति मजबूत बनी रही.

शांतिपूर्ण रहा मतगणना केंद्र

महिला आईटीआई कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी. मतगणना हॉल में प्रवेश से लेकर अंतिम परिणाम तक पूरी प्रक्रिया बिना किसी अवरोध के संपन्न हुई. प्रशासन ने इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतगणना के रूप में सफलतापूर्वक संचालित किया.

तीनों सीटों के परिणाम (विजेता–उपविजेता)

बिहपुर विधानसभा

  1. कुमार शैलेंद्र, भाजपा
    • कुल मत: 91,458
    • वोट प्रतिशत: 52.39%.
  2. अर्पणा कुमारी, वीआईपी
    • कुल मत: 61,433
    • वोट प्रतिशत: 35.19%.
  3. पवन चौधरी, जन सुराज पार्टी
    • कुल मत: 8,821
    • वोट प्रतिशत: 5.05%.

गोपालपुर विधानसभा

  1. शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, जदयू
    • कुल मत: 1,08,630
    • वोट प्रतिशत: 56.75%.
  2. प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव, वीआईपी
    • कुल मत: 50,495
    • वोट प्रतिशत: 26.38%.
  3. मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, जन सुराज पार्टी
    • कुल मत: 4,701
    • वोट प्रतिशत: 2.46%.

सुल्तानगंज विधानसभा

  1. ललित नारायण मंडल, जदयू
    • कुल मत: 1,08,712
    • वोट प्रतिशत: 51.81%.
  2. ललन कुमार, कांग्रेस
    • कुल मत: 2,754
    • वोट प्रतिशत: 1.31%.
  3. राकेश कुमार, जन सुराज पार्टी
    • कुल मत: 4,402
    • वोट प्रतिशत: 2.1%.

इसे भी पढ़ें-अल-फलाह विश्वविद्यालय पर बड़ी कार्रवाई, सदस्यता रद्द — फॉरेंसिक ऑडिट के भी आदेश

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here