23.1 C
Delhi
Wednesday, November 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Exit Poll : एग्जिट पोल में फिर नीतीश का पलड़ा भारी, एनडीए बहुमत की ओर

Bihar Exit Poll : बिहार एग्जिट पोल 2025 में एक बार फिर एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया है. वहीं महागठबंधन को उम्मीद से कम सीटें मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

Bihar Exit Poll : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले जारी एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर राज्य की राजनीति को चर्चा में ला दिया है. अधिकांश सर्वेक्षणों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलते दिखाया गया है. अब तक कुल 15 एजेंसियों ने अपने-अपने अनुमान जारी किए हैं, जिनमें 14 ने एनडीए को जीत के साथ बहुमत पार करते हुए दिखाया है.

केवल एक एजेंसी ने महागठबंधन को बढ़त दी है, जो खुद बहुत अधिक जानी-पहचानी नहीं है. उसने एनडीए को 100 से 110 और महागठबंधन को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि बाकी 14 एजेंसियों ने भाजपा-जदयू गठबंधन को कम से कम 133 और अधिकतम 209 सीटों तक पहुंचते हुए दिखाया है.

Matriz and People’s Pulse: एनडीए को सधी बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा

मेट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए गठबंधन को 147 से 167 सीटें मिलने की संभावना है. महागठबंधन को उसने 70 से 90 सीटों के बीच सीमित बताया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को यह एजेंसी 0 से 2 सीटें और अन्य दलों को 2 से 8 सीटें मिलने की बात कहती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एजेंसियांएनडीएमहागठबंधनजन सुराज पार्टीअन्य
मैट्रिज147-16770-900-22-8
पीपुल्स पल्स133-15975-1010-52-8
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
पीपुल्स इनसाइट133-14887-1020-23-6
जेवीसी135-15088-1030-13-6
पी मार्क142-16280-981-40-3
चाणक्य स्ट्रैटेजीज130-138100-1080-03-5
न्यूज 24130-138100-1080-03-5
न्यू्ज 18140-15085-950-55-10
पोल डायरी184-20932-491-5
प्रजा पोल एनालिटिक्स1865007
डीवी रिसर्च137-15283-987
पोलस्ट्रैट133-14887-1023-5
टीआईएफ रिसर्च145-16376-950-1
जर्नो मिरर100-110145-1570-7
पोल ऑफ पोल्स142-160130-1402-6

पीपुल्स पल्स : अपने सर्वे में एनडीए को 133 से 159 सीटों तक की संभावना जताई है. महागठबंधन को 75 से 101 सीटें, जन सुराज को 0 से 5 और अन्य दलों को 2 से 8 सीटें दी गई हैं. इस एजेंसी ने भी साफ कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार एक बार फिर बनती दिख रही है.

दैनिक भास्कर : सर्वे में भी तस्वीर लगभग इसी तरह की दिखी. उसने एनडीए को 145 से 160, महागठबंधन को 73 से 91, जन सुराज पार्टी को 0 से 3 और अन्य दलों को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

बाकी एजेंसियों ने भी एनडीए के पक्ष में दिखाए संकेत

पीपुल्स इनसाइट : सर्वे के मुताबिक भाजपा-जदयू नीत गठबंधन को 133 से 148 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिलने की संभावना है. जन सुराज पार्टी को 0 से 2 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं.
जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 135 से 150 सीटें और महागठबंधन को 88 से 103 सीटें मिलने का अनुमान है. इस एजेंसी ने जन सुराज पार्टी को 1 और अन्य दलों को अधिकतम 6 सीटें दी हैं.
पी मार्क : सर्वे के अनुसार, एनडीए 142 से 162 सीटें जीत सकता है. महागठबंधन को 80 से 98, जन सुराज को 1 से 4 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

चाणक्य स्ट्रैटेजीज : एनडीए गठबंधन को बढ़त दी है. उसके अनुमान में एनडीए को 130 से 138 सीटें और महागठबंधन को 100 से 108 सीटें दी गई हैं. जन सुराज को कोई सीट नहीं, जबकि अन्य दलों को 3 से 5 सीटें मिलने की बात कही गई है.
न्यूज़24 के सर्वे में भी यही रुझान दिखा — एनडीए को 130 से 138, महागठबंधन को 100 से 108, जन सुराज को 0 और अन्य दलों को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान.
न्यूज18 : एग्जिट पोल में एनडीए को 140 से 150 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि महागठबंधन को 85 से 95, जन सुराज को 0 से 5 और अन्य दलों को 5 से 10 सीटें मिल सकती हैं.

पोल डायरी : एनडीए को दी 209 तक सीटें, महागठबंधन 50 से नीचे

सभी एजेंसियों में सबसे बड़ा अनुमान पोल डायरी ने दिया है. उसके मुताबिक एनडीए को 184 से 209 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन 50 से कम सीटों तक सीमित रह सकता है. पोल डायरी ने दावा किया है कि इस बार जनता का मूड पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है.
इसी तरह प्रजा पोल एनालिटिक्स ने भी एनडीए को भारी बहुमत देते हुए 186 सीटें दी हैं. उसने महागठबंधन को सिर्फ 50 सीटें और अन्य दलों को 7 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

डीवी रिसर्च के अनुसार, भाजपा-जदयू गठबंधन 137 से 152 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है, जबकि महागठबंधन को 83 से 98 सीटें मिलेंगी. अन्य दलों को 7 सीटें मिलने का अनुमान है.
पोल स्ट्रैट ने एनडीए को 133 से 148, महागठबंधन को 87 से 102 और अन्य को 3 से 5 सीटें दी हैं.
टीआईएफ रिसर्च ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला गठबंधन 145 से 163 सीटें जीत सकता है, जबकि महागठबंधन को 76 से 95 और अन्य दलों को 1 सीट मिल सकती है.

Poll of Poles: औसत नतीजे भी एनडीए के पक्ष में

सभी 15 एजेंसियों के औसत यानी पोल ऑफ पोल्स में भी एनडीए को 142 से 160 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं महागठबंधन को 130 से 140 सीटों का अनुमान है. अन्य दलों को 2 से 6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इससे साफ है कि बिहार के अधिकांश एग्जिट पोल नीतीश कुमार की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं.

Nitish Kumar Again in Bihar: वर्ष 2020 का एग्जिट पोल

एजेंसी/चैनलएनडीएमहागठबंधन
इंडिया टीवी90 से 110103 से 120
आज तक69 से 91139 से 161
रिपब्लिक टीवी91 से 119116 से 138
न्यूज2491 से 119116 से 138
एबीपी न्यूज104 से 128108 से 131
टाइम्स नाऊ-सीवोटर116120

2015 और 2020 में एग्जिट पोल रहे थे नाकाम

एग्जिट पोल्स के इतिहास पर नजर डालें तो 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भी लगभग सभी सर्वे गलत साबित हुए थे. 2015 में जब अधिकांश एजेंसियों ने एनडीए की जीत का दावा किया था, तब महागठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आया था. वहीं 2020 में स्थिति उलट रही — तब लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया था, लेकिन सत्ता में वापसी नीतीश कुमार की हुई.

वर्ष 2015 का एग्जिट पोल

एजेंसी/चैनलएनडीएमहागठबंधन
आज तक-सिसेरो113 से 127111 से 123
एबीपी न्यूज108130
टुडे चाणक्य15585
टाइम्स नाऊ-सीवोटर्स111122
न्यूज नेशन115 से 119120 से 124
न्यूज एक्स-सीएनएक्स90 से 100130 से 140

उस वक्त टाइम्स नाउ-सी वोटर, एबीपी न्यूज-सी वोटर, ईटीजी, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, और सीएनएन न्यूज18-टुडेज चाणक्य जैसी नामचीन एजेंसियों ने भी या तो त्रिशंकु विधानसभा या महागठबंधन की जीत की बात कही थी, लेकिन परिणामों में एनडीए ने ही बाजी मारी थी.

14 नवंबर को खुलेगा बिहार का असली फैसला

अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर हैं, जब बिहार की 243 विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. उसी दिन साफ़ हो जाएगा कि इस बार एग्जिट पोल्स ने जनता के रुझान को सही पढ़ा या एक बार फिर वे बिहार की राजनीतिक समझ से चूक गए.

इसे भी पढ़ें-

122 सीटों पर संपन्न हुआ मतदान, 70% से अधिक वोटिंग के साथ बना नया रिकॉर्ड

घाटशिला में रिकॉर्ड मतदान, 73.88% मतदाताओं ने डाला वोट

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
44 %
2.1kmh
0 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here