24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Minister List 2025: सम्राट के हाथ में गृह विभाग, स्वास्थ्य फिर मंगल पांडे के पास—जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Bihar Minister List 2025: बिहार में नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा घोषित कर दिया गया है. इस बार बीजेपी को गृह, पथ निर्माण और नगर विकास जैसे अहम मंत्रालय मिले हैं. NDA सहयोगी दलों को भी उनकी हिस्सेदारी के अनुसार विभाग सौंपे गए हैं.

Bihar Minister List 2025: नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा औपचारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बार कई प्रभावशाली मंत्रालय मिले हैं, जिनमें गृह, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, पर्यावरण और नगर विकास जैसे अहम विभाग शामिल हैं. सहयोगी दलों LJP(R), HAM और RLM को भी उनकी हिस्सेदारी के अनुरूप जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं.

गृह विभाग की कमान संभालेंगे सम्राट चौधरी

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शपथ ग्रहण के बाद जारी सूची में बीजेपी के सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. यह विभाग लंबे समय से मुख्यमंत्री के अधीन था, इसलिए इसे बीजेपी के लिए बड़ी राजनीतिक कामयाबी माना जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग के साथ खान एवं भू-तत्व विभाग सौंपा गया है. मंगल पांडे को पूर्व की तरह स्वास्थ्य विभाग की ही जिम्मेदारी मिली है, साथ ही इस बार उनके पास विधि विभाग भी रहेगा.

रामकृपाल यादव बने कृषि मंत्री

दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग की कमान दी गई है. नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग भी सौंपा गया है. कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी रामकृपाल यादव को मिली है. संजय टाईगर को श्रम संसाधन विभाग जबकि अरुणा शंकर प्रसाद को पर्यटन के साथ कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Bihar Minister List 2025: सम्राट के हाथ में गृह विभाग, स्वास्थ्य फिर मंगल पांडे के पास—जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली Bihar Minister List 2025
Bihar Minister List 2025

आईटी और खेल मंत्रालय संभालेंगी श्रेयसी सिंह

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सुरेन्द्र मेहता को दिया गया है. नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग मिला है. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी रमा निपाल संभालेंगी. अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग लखेन्द्र पासवान को सौंपा गया है. वहीं श्रेयसी सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी और खेल विभाग की दोहरी जिम्मेदारी मिली है. प्रमोद चंदवंशी को सहकारिता विभाग और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दिया गया है.

NDA सहयोगियों को भी मिली हिस्सेदारी

LJP(R) के हिस्से गन्ना उद्योग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रण विभाग आए हैं. HAM को लघु जल संसाधन विभाग मिला है. RLM को पंचायत राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. समूचे बंटवारे से यह स्पष्ट है कि बीजेपी को सरकार में महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों के वितरण में संतुलन बनाने की कोशिश की है ताकि सभी दलों की भागीदारी सुनिश्चित रहे.

इसे भी पढ़ें-

बिना विधायक या MLC बने ही दिलाई गई शपथ, कौन है दीपक प्रकाश और कैसे बन गए मंत्री?

सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता

तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी बधाई, 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों पर जताई भरोसा

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here