Bihar News : भागलपुर के टाउन हॉल में बुधवार 27 नवंबर को दो दिवसीय जिला युवा उत्सव की शुरुआत उत्साह और कला-संस्कृति की उमंग के साथ हुई. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह उत्सव युवाओं को अपनी कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान कर रहा है.
उद्घाटन के साथ ही विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ और पहला दिन पूरी तरह प्रतिभाओं के प्रदर्शन को समर्पित रहा.
दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत, DM ने कलाकारों को दिया प्रेरक संदेश
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार तथा जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन भी मंच पर उपस्थित रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
जिलाधिकारी ने कहा कि हर युवा के भीतर अलग तरह की मेधा और प्रतिभा होती है, और ऐसे युवा उत्सव ही प्रतिभाओं को पहचानने तथा निखारने का अवसर देते हैं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि भागलपुर के कलाकार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएँ.
पहले दिन की प्रतियोगिताएं — विभिन्न विधाओं में हुआ प्रतिभा प्रदर्शन
समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य, वक्तृता, कविता, कहानी लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. निर्णायक मंडल ने प्रदर्शन के आधार पर चयन सूची जारी की —
समूह लोकगीत
- दिलजीत कुमार एवं समूह
- सौरभ कुमार पाण्डेय एवं समूह
- संध्या रानी एवं समूह
चित्रकला
- देव कृष्ण कुमार
- सौरभ कुमार पासवान
- स्वर्णिका कुमारी
कहानी लेखन
- सूर्यांश साकेत
- अर्पित चौधरी
- कंचन कुमारी
कविता
- आनंद कुमार
- अर्पित चौधरी
- सूरज कुमार
भाषण
- वैभव राज
- दीक्षित
- मुदित कुमार
समूह लोक नृत्य
- राहुल कुमार एवं समूह
- राधिका कुमारी एवं समूह
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तर के युवा उत्सव में भेजा जाएगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से पहले इन प्रतिभाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि प्रस्तुति और मजबूत हो सके.
मोमेंटो देकर किया सम्मानित
प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र और विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
निर्णायक मंडल के सदस्यों, प्रतिनियुक्त शिक्षकों और उद्घोषकों को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें-
प्रमंडल स्तरीय अंडर-17 चयन ट्रायल कल, भागलपुर और बांका के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
तिलकामांझी में सख्त कार्रवाई: 6800 रुपये वसूला जुर्माना, ऑटो चालकों को नियम मानने की चेतावनी
नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — नशा के खिलाफ एकजुट हुआ भागलपुर
भागलपुर में ट्रैफिक जाम पर कड़ा एक्शन शुरू — विक्रमशिला सेतु और हाईवे पर राहत दिलाने की तैयारी

