Bihar News : बिहार में बेलागंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है, जहां अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाकर करीब 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा गांव निवासी सेना के जवान कमलेश कुमार का घर काफी समय से बंद था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी सहित अन्य जगहों पर रखे कीमती सामानों को निकाल लिया. चोर मुख्य रूप से सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण लेकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर की गहन जांच की. पीड़ित के भाई अमरेश कुमार ने बताया कि चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है.
इधर, इस घटना के बाद गांव समेत आसपास के इलाकों में भय का माहौल है. लोग रात्रि गश्ती व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बताया कि चोरी की घटना उनके संज्ञान में आई है. मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कुख्यात के नाम से मिली धमकी भरी फोन कॉल, कारोबारियों में दहशत, ढोलबज्जा बाजार बंद

