Bihar News : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किडनी रोग उपचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की गई है. सोमवार को अस्पताल में पहली बार किडनी रोगी का डायलिसिस किया गया, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे इस मरीज के लिए यह उपचार जीवन रक्षक साबित हुआ है और अस्पताल की उपलब्धियों में यह एक मील का पत्थर माना जा रहा है.
बिहार ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत, डायलिसिस की व्यवस्था सुदृढ़.
डायलिसिस की प्रक्रिया अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अजय कुमार की पर्यवेक्षण में किडनी रोग विशेषज्ञ डा. हिमाद्री शंकर द्वारा की गई, जिसमें नेफ्रोलॉजी विभाग की नर्सों और तकनीकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. संदीप लाल ने बताया कि मधेपुरा के आलमनगर निवासी 45 वर्षीय सुनील मंडल का डायलिसिस किया गया है. उनका क्रिएटिनिन स्तर 10 और यूरिया 324 होने के कारण तुरंत डायलिसिस आवश्यक था.
प्राचार्य ने जानकारी दी कि अस्पताल में फिलहाल चार बेड पर डायलिसिस सेवा शुरू कर दी गई है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को अब दूसरे शहरों में जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सेवाएँ उपलब्ध होते ही मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है और अस्पताल आने वाले दिनों में क्षमता और बढ़ाने की तैयारी में है.
इस उपलब्धि ने मरीजों में उम्मीद और भरोसा दोनों बढ़ाया है.
इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र के जाने से सदमे में परिवार, हेमा मालिनी की आंखों में दर्द झलका, पीएम मोदी ने जताया शोक

