Bihar News : कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर वार्ड नंबर 3 में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की. चोर सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन सहित अन्य कीमती सामान ले गए, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है.
चोरी का तरीका और प्रभाव जानें
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने घर में रखी मुख्य अलमारी को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए. गृहस्वामी के घर पर न होने के कारण चोरी गए सामान का सही अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है. इस क्षेत्र में हाल ही में तालाबंद घरों पर चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है.
पुलिस की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही कुदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है. आवेदन मिलने के बाद ही कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार, ससुरालवालों की तलाश जारी

