Bihar News : पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक में एनएच 30 के पास शनिवार की सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हाइड्रोलिक उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
आग फैलने की स्थिति और स्थानीय प्रतिक्रिया
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री बिल्डिंग का तीसरा फ्लोर पूरी तरह प्लास्टिक उत्पादन के लिए इस्तेमाल हो रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लास्टिक जलने से उठता काला धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया, जिससे लोगों को आग लगने की जानकारी मिली. दमकल टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
इसे भी पढ़ें-सरस्वती पूजा में पहली बार ड्रोन से निगरानी, गंगा में विसर्जन पर रोक; जानिए थ्री-लेयर सुरक्षा प्लान
आग लगने क्या है कारण?
एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. इसमें कोई मानव हानि नहीं हुई है. ढाबा मालिक हिमांशु राज के अनुसार, बगल की इमारत में सालों से चल रही विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज प्लास्टिक फैक्ट्री में प्लास्टिक के दानों से कुर्सी और अन्य सामान बनाए जाते हैं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तीसरा फ्लोर पूरी तरह जल गया.
हताहत होने की जानकारी नहीं
फैक्ट्री में काम करने वाले 10-12 मजदूर सभी सुरक्षित बाहर निकल आए. आग पहले और ग्राउंड फ्लोर तक भी फैल गई, जिससे वहां भी नुकसान हुआ. अग्निशमन पदाधिकारी गयानंद सिंह ने बताया कि सुबह लगभग पांच बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
आगे की कार्रवाई
आग बुझाने के बाद मौके पर मुआयना किया गया और आग से हुए नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा. प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा और आगे की जांच के लिए पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद

