Bihar News : शहर की सड़कों पर जानलेवा स्टंट करने वालों के खिलाफ मोतिहारी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक से खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मामला कोटवा रोड का है, जहां दो युवक चलती बाइक पर सीट के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते नजर आए. यह पूरी घटना किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. वीडियो में युवकों की हरकतें न केवल उनकी जान को खतरे में डाल रही थीं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लगी हुई थी.
इसे भी पढ़ें-कुख्यात के नाम से मिली धमकी भरी फोन कॉल, कारोबारियों में दहशत, ढोलबज्जा बाजार बंद
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने जांच शुरू की. जांच के दौरान एक युवक की पहचान पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के राहुल कुमार के रूप में की गई, जबकि दूसरे युवक की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई.
पहचान के बाद कोटवा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने स्टंट करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस संबंध में मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए सड़क को स्टेज बनाना अपराध है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन और जानलेवा स्टंट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें-बेलागंज में चोरी की बड़ी वारदात, बंद घर से 25 लाख से अधिक की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

