Bihar News: गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही सम्राट चौधरी ने संकेत दे दिया कि बिहार में कानून-व्यवस्था अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी. पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ कहा कि अपराध और अव्यवस्था पर समझौते की कोई गुंजाइश नहीं होगी. 1972 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई गैर-मुख्यमंत्री सीधे गृह मंत्रालय की कमान संभाल रहा है — और पहले ही दिन लिए गए फैसलों ने प्रशासन में हलचल ला दी.
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सख्ती — पिंक पुलिस की तैनाती तय
सम्राट चौधरी ने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राज्य में एंटी रोमियो स्क्वाड यूपी मॉडल की तर्ज पर लागू किया जाएगा. स्कूल और कॉलेज के छुट्टी समय के आसपास पिंक पुलिस की तैनाती होगी और छेड़छाड़ जैसे मामलों में तुरंत गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि— युवती, छात्रा या महिला के साथ बदसलूकी होने पर केवल आरोपी ही नहीं, बल्कि मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साइबर अपराध पर ‘क्लीनअप ड्राइव’ शुरू
डिजिटल अपराध और ऑनलाइन फ्रॉड पर रोक के लिए व्यापक अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं. गृहमंत्री ने निर्देश जारी किए कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, अभद्र भाषा, भड़काऊ कंटेंट और अश्लील तस्वीर/वीडियो साझा करने वालों की पहचान तुरंत की जाए और कार्रवाई में देरी न हो.
जेल प्रशासन को भी कड़ा निर्देश दिया गया है — जेल के अंदर मोबाइल मिलने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी. वहीं डॉक्टर की मंजूरी के बिना कैदियों के लिए बाहर से खाना भेजने पर रोक रहेगी.
400 माफियाओं की संपत्ति जब्ती पर तैयारी तेज
संगठित अपराध को तोड़ने के लिए सम्राट चौधरी ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू कराया है. बालू, शराब और जमीन से जुड़े लगभग 400 माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की सूची तैयार है. दो अपराधियों की संपत्ति जब्ती को अदालत से अनुमति भी मिल चुकी है.
गृह मंत्री ने चेतावनी दी — “बिहार में अपराध करके करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. स्पीडी ट्रायल चलेगा और सजा सुनिश्चित होगी.”
कानून-व्यवस्था सुधार के लिए रणनीति तैयार
पदभार ग्रहण के बाद सम्राट चौधरी ने पांच पूर्व डीजीपी और निगरानी ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की. बैठक में अपराध नियंत्रण, स्पेशल कोर्ट की संख्या बढ़ाने, जेल मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने और आर्म्स एक्ट मामलों में समयबद्ध सजा सुनिश्चित करने पर विस्तृत सुझाव मिले.
उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी महत्वपूर्ण सुझाव लागू किए जाएंगे और पुलिस तंत्र को और प्रभावी बनाया जाएगा.
बिहार में सुशासन बनाए रखने का संकल्प
अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून का राज और सुशासन कायम रहेगा. यूपी मॉडल पर चर्चा पर उन्होंने कहा कि “बिहार अपना मॉडल भी उतनी ही प्रभावशीलता के साथ लागू करेगा.”
इसे भी पढ़ें-
7 नेताओं को छह साल के लिए बाहर, पार्टी ने दिखाया सख्त अनुशासन
बिहार के शेखपुरा में ट्रक-ऑटो की जोरदार टक्कर, 5 की जान गई, 8 जख्मी
नीतीश सरकार की पहली बैठक आज, कई मोर्चों पर बड़े बदलाव के संकेत

