Bihar News : कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में एक 18 वर्षीय विवाहिता संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकी मिली. घटना ने इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका प्रीति कुमारी, महुआरी गांव निवासी देवमुनि नोनिया की पत्नी बताई जा रही हैं. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या पति और ससुरालवालों ने गला दबाकर की.
पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया, अन्य आरोपियों की तलाश
मृतका की मां, टिंकू देवी, रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कुछीला गांव की निवासी हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी से बात हुई थी, लेकिन बुधवार सुबह उनके दामाद देवमुनि नोनिया ने फोन कर मौत की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर मृतका को पलंग पर मृत अवस्था में पाया गया. ससुरालवालों का कहना था कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसने फंदा लगाकर जान दे दी.
टिंकू देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को पति और ससुरालवालों ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या की. प्रीति कुमारी की शादी अप्रैल 2024 में ही हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही सोनहन थाने की पुलिस महुआरी गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई.
सोनहन थानाध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने बताया कि मृतका की मां ने पति देवमुनि नोनिया सहित पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें-बक्सर में घरेलू विवाद ने लिया दुखद रूप, महिला और 3 बच्चे जहर खाने को मजबूर
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद

