Bihar News : बिहार के भागलपुर नगर निगम के महापौर कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता माननीया महापौर डॉ. बसुन्धरा लाल ने की. इसमें आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों, शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं के विस्तार से जुड़े कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई.
गणतंत्र दिवस को लेकर निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व की भांति निर्धारित स्थलों पर समिति सदस्यों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. साथ ही समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहयोग लिया जाएगा.
सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर जोर
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से अवैध होर्डिंग्स और दीवारों पर चिपकाए गए पंपलेट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा वार्ड संख्या 36/37 के सुंदर लाल लेन में वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
विकास कार्यों को मिली गति
बैठक में वार्ड संख्या 10, 34, 44 और 51 सहित कई इलाकों में सड़कों और आरसीसी नालों के निर्माण की स्वीकृति पर चर्चा की गई. वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर नई स्ट्रीट लाइट लगाने और खराब उपकरणों की मरम्मत के लिए स्थानीय बाजार से सेवाएं लेने पर सहमति बनी.
नगर निगम संसाधनों की होगी खरीद
स्वास्थ्य और जलकल शाखा को सशक्त बनाने के लिए ट्रैक्टर, हाइड्रोलिक ट्रैक्टर, ट्रेलर, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, मोटर पंप और पैनल स्टार्टर सहित विभिन्न उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव रखे गए.
आईटी और जन सुविधा पर फोकस
सभी वार्ड प्रभारियों और कार्यालय कर्मियों को सीयूजी सिम और मोबाइल फोन उपलब्ध कराने तथा निगम की विभिन्न शाखाओं के लिए नया डेटा सॉफ्टवेयर विकसित करने पर भी विचार किया गया.
बैठक के अंत में महापौर डॉ. बसुन्धरा लाल ने शहर के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. बैठक में पार्षद संजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रीति शेखर, दीपिका कुमारी, निकेश कुमार, अरसादी बेगम, रंजीत कुमार, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, निगम के अभियंता, शाखा प्रभारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
भागलपुर को मिलेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, महापौर ने जिलाधिकारी से की अहम चर्चा

इसी क्रम में महापौर डॉ. बसुन्धरा लाल ने भागलपुर के जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान शहर के विकास और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
महापौर ने रिक्शाडीह क्षेत्र में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक बस स्टैंड के निर्माण का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने में मदद मिलेगी.
बैठक में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने, जल निकासी व्यवस्था, सड़कों के सुदृढ़ीकरण और प्रकाश व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई.
महापौर ने कहा कि भागलपुर को एक स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. वहीं जिलाधिकारी ने सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें-Purnia News : पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर किया चोट, 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें-किस-किस के बीच हुई थी अहम चैट?; पर्सनल डायरी से सामने आया दर्द और रहस्य, जानें डिटेल्स
इसे भी पढ़ें- बरारी थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव

