Bihar News : कैमूर चैनपुर थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव के समीप एनएच-219 पर गुरुवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. अचानक लेन बदलने के दौरान ई-रिक्शा से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
हादसे में घायल युवक की पहचान हाटा गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है. बाइक पर सवार उसका एक साथी भी इस दुर्घटना में हल्के रूप से जख्मी हुआ है. स्थानीय लोगों ने घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें-गया में फतेहपुर के घरहरा रघवाचक में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 3 युवक घायल
घायल बाइक चालक ने बताया कि सामने चल रहा ई-रिक्शा अचानक मुड़कर दूसरी लेन में चला गया, जिससे बाइक को संभालने का मौका नहीं मिला और टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थिति और बिगड़ गई जब ई-रिक्शा चालक के स्थानीय होने के कारण आसपास के कुछ युवक मौके पर जुट गए और बाइक सवारों के साथ मारपीट करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस वाहन को देखते ही मारपीट में शामिल युवक वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है.
चैनपुर थाना पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना और मारपीट दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बाइक से स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस सख्त; 2 युवक अरेस्ट
इसे भी पढ़ें-कुख्यात के नाम से मिली धमकी भरी फोन कॉल, कारोबारियों में दहशत, ढोलबज्जा बाजार बंद

