Bihar News : गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत घरहरा रघवाचक गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में तीन युवक घायल हो गए, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई.
बच्चों के विवाद से शुरू हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार को महादलित टोला के कुछ बच्चे बधार में आलू पकाने गए थे. इसी दौरान दूसरे टोला के बच्चे वहां खेल रहे थे. किसी बात को लेकर बच्चों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई.
पंचायत में नहीं बनी बात, बढ़ा तनाव
बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को गांव में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में दोनों पक्षों के अभिभावक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, लेकिन आपसी सहमति बनने के बजाय मामला और बिगड़ गया.
जमकर हुई पत्थरबाजी, तीन युवक जख्मी
पंचायत के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस दौरान दो युवकों के हाथ में और एक युवक के सिर में चोटें आईं. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-कुख्यात के नाम से मिली धमकी भरी फोन कॉल, कारोबारियों में दहशत, ढोलबज्जा बाजार बंद
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस एसआई अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बाइक से स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस सख्त; 2 युवक अरेस्ट
इसे भी पढ़ें-मुंगेर–नाथनगर दोगच्छी एनएच-80 का निर्माण पूरा, सड़क विभाग को हैंडओवर

