Bihar Politics : गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार की सियासी गलियारों में हलचल रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग पासवान और जदयू विधायक चेतन आनंद के घर आयोजित दही-चूड़ा भोज में भाग लेकर राजनीतिक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
चिराग पासवान के भोज में बड़ी राजनीतिक मौजूदगी
चिराग पासवान के घर पर आयोजित कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे और दिलीप जायसवाल, साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी वहां पहुंचे. भोज को राजनीतिक एकजुटता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
चेतन आनंद के घर भी पहुंचे मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार ने चेतन आनंद के दही-चूड़ा भोज में भी हिस्सा लिया. वे वहां करीब पांच मिनट रहे और चेतन आनंद तथा उनके परिवार को आशीर्वाद दिया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और PHED मंत्री संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-मकर संक्रांति से पहले तेज प्रताप ने भाई और माता-पिता से की मुलाकात, दही-चूड़ा भोज का दिया निमंत्रण
चेतन आनंद ने जताया सम्मान
चेतन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश उनके लिए एक मार्गदर्शक और संरक्षक की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने राजनीतिक विरोधियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजनीति में लोग अवसर और लाभ देखकर ही किसी कार्यक्रम में आते हैं. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की भी तारीफ की और कहा कि इससे कई शहरों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
लवली आनंद का बयान
आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने चेतन आनंद के मंत्री बनने की संभावनाओं पर कहा, “हर मां यही चाहती है कि उसके बच्चे को बड़ी जिम्मेदारी मिले.” उनके इस बयान ने राज्य के राजनीतिक वातावरण में चर्चा का विषय बना दिया.
इसे भी पढ़ें-खरमास के बाद बिहार में राजनीतिक सक्रियता बढ़ाएंगे चिराग पासवान, शुरू करेंगे ‘आभार यात्रा’
इसे भी पढ़ें-क्या बिखर जाएगा महागठबंधन?, चुनावी नतीजों के बाद बढ़ा तनाव

