Bihar Politics : बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में राज्य के विकास और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा हुई.
30 मिनट तक चली बैठक
दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई. इसमें संवेदनशील और रणनीतिक मामलों पर विचार-विमर्श किया गया.
चुनाव प्रचार के दौरान सीमांचल में अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया था. ऐसे में बैठक में सम्राट चौधरी को केंद्र की ओर से दिशा-निर्देश और नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना बताई जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी से आज नई दिल्ली में भेंट हुई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 27, 2025
बिहार की जनता ने प्रचंड बहुमत से NDA सरकार बनाई है। मोदी जी-नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार सुशासन सुनिश्चित करने के साथ-साथ ‘विकसित बिहार’ के निर्माण में और शक्ति से कार्य करेगी। pic.twitter.com/Kpf2xrWrF5
20 साल में पहली बार बीजेपी के पास गृह विभाग
इस मुलाकात का राजनीतिक महत्व इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि लगभग 20 साल बाद बिहार का गृह विभाग जेडीयू से हटकर भाजपा के पास आया है.
बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सीमांचल की स्थिति के कारण इस बैठक को राजनीतिक गलियारों में अहम माना जा रहा है.
बिहार में शुरू हुआ प्रशासनिक सख्ती का दौर
भाजपा सरकार बनने के बाद बिहार में बुलडोजर मॉडल और एनकाउंटर एक्शन की शुरुआत हो चुकी है.
21 नवंबर के बाद कई जिलों में लगातार कार्रवाई जारी है. ऐसे में 27 नवंबर की अचानक हुई बैठक को राज्य में बड़े प्रशासनिक कदमों की दिशा में संकेत माना जा रहा है.
आगामी फैसलों पर नजर
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बैठक के बाद बिहार में अपराध नियंत्रण और सीमा सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं.
अब यह देखना बाकी है कि पहला कदम एनकाउंटर, बुलडोजर कार्रवाई या सीमांचल में घुसपैठियों पर होगा.
इसे भी पढ़ें-7 नेताओं को छह साल के लिए बाहर, पार्टी ने दिखाया सख्त अनुशासन

