हाइलाइट्स—
- ट्रैफिक जाम पर ‘ऑपरेशन क्लीयर’ — विक्रमशिला सेतु समेत पूरे शहर में प्रशासन का कड़ा एक्शन
- जाम से त्रस्त भागलपुर — मीटिंग के बाद प्रशासन ने सड़क और पुल पर सख्ती शुरू की
- विक्रमशिला सेतु बना जाम का जंजाल, अब प्रशासन ने खेला बड़ा दांव
- ओवरलोडिंग–ओवरटेकिंग पर टारगेट — जुर्माना, लाइसेंस रद्द और 24×7 निगरानी लागू
- भागलपुर में ट्रैफिक इमरजेंसी — जिला प्रशासन ने बनाया जाम मुक्त रोडमैप
- समीक्षा भवन से निकला कड़ा आदेश — आज से जाम रोकने की नई व्यवस्था लागू
- विक्रमशिला सेतु पर अब ‘नो मर्सी’ — नियम तोड़ने वालों पर सीधी कार्रवाई
- हाईवे और पुल पर ब्रेकडाउन से राहत — अब स्थायी क्रेन और तीन शिफ्ट में ड्राइवर
- शहर की सड़कें होंगी जाम मुक्त — प्रशासन ने समयसीमा के साथ दिया एक्शन प्लान
- ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव — एनएच और शहर दोनों पर सख्त निगरानी शुरू
Bihar Traffic : भागलपुर शहर और एनएच पर लगातार बढ़ रहे जाम से यातायात व्यवस्था चरमराने लगी थी. समस्या के स्थायी समाधान के लिए जिला प्रशासन ने सख़्त रुख अपनाया है. समीक्षा भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई और सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए.
विक्रमशिला सेतु, खगड़िया–कुर्सेला मार्ग और कहलगांव–भागलपुर पथ को जाम मुक्त करने के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए.
विक्रमशिला पुल पर ओवरटेकिंग और ओवरलोडिंग पर कड़ा पहरा
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की. दो दिनों से लगातार जाम की समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारी वाहनों की अनियमित आवाजाही यातायात अव्यवस्था का प्रमुख कारण बन रही है.
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विक्रमशिला सेतु से 1–2 किमी पहले ही ओवरलोडिंग जांच अनिवार्य रूप से की जाए.
ओवरटेकिंग पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही आदेश दिए गए—
- पुल पर ओवरटेकिंग करने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा
- दोषी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे
सेतु पर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया, जिन पर लिखा होगा —
- आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं.
- ओवरटेकिंग पर जुर्माना और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी.
ओवरलोडिंग पर ₹10,000 जुर्माना तय करने का निर्देश दिया गया और बस यूनियन से एमओयू तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा गया.
क्रेन, ड्राइवर और कंट्रोल सिस्टम — ब्रेकडाउन होने पर तुरंत राहत
- एनएच-80 के कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया गया कि विक्रमशिला पुल के दोनों छोर पर स्थायी क्रेन तैनात की जाए.
- ब्रेकडाउन वाहनों को तुरंत हटाने की व्यवस्था
- तीन शिफ्टों में ड्राइवर की तैनाती
- ड्राइवरों के संपर्क नंबर सभी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे
- खनिज विभाग द्वारा जप्त 50–52 भारी वाहनों को आज रात तक हटाने की सख्त समयसीमा तय की गई.
वैकल्पिक रूट और सड़क कार्य में तेजी
यातायात दबाव कम करने के लिए निर्देश दिए गए—
- सुलतानगंज–मुंगेर मार्ग को भारी वाहनों के लिए जल्द खोला जाए.
- घोघा–मिर्जाचौकी और घोघा–भागलपुर पथ का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए.
जिलाधिकारी ने एनटीपीसी कहलगांव को CSR मद के तहत विक्रमशिला पुल पर CCTV कैमरे और एक क्रेन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
एनटीपीसी ने बैठक में बताया कि 15 दिसंबर तक CCTV स्थापना हेतु राशि जारी कर दी जाएगी.
गोराडीह उपकेंद्र से जुड़े गांवों में कल तीन घंटे रहेगी बिजली बाधित
भागलपुर में फाइनल मैच में मगध ने तिरहुत को हराकर जीता राज्य स्तरीय अंडर-19 बालक क्रिकेट खिताब
भागलपुर–कोतवाली फोरलेन प्रोजेक्ट अटका, तकनीकी स्वीकृति रुकी तो रद्द करना पड़ा टेंडर

