6.1 C
Delhi
Friday, January 16, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Weather Alert: दिसंबर आते ही हड्डियां जमा देने वाली पड़ेगी ठंड, औरंगाबाद सबसे ठंडा, पटना–बेतिया में घना कोहरा

Bihar Weather Alert: बिहार में ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है और मौसम के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं. दिसंबर की शुरुआत होते ही राज्य में शीतलहर जैसे हालात बनने की चेतावनी जारी की गई है.

Bihar Weather Alert: पछुआ हवाओं के तेज प्रभाव ने पिछले 24 घंटों में बिहार के तापमान को अचानक नीचे गिरा दिया है. राजधानी पटना के साथ 10 से अधिक जिलों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता काफी कम हो गई. औरंगाबाद इस कड़ाके की ठंड का केंद्र बन गया, जहां पारा लुढ़ककर 11°C तक पहुंच गया, जो सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट अभी शुरुआत भर है और आने वाले दिनों में हालात और कठोर होंगे. दिसंबर की एंट्री होते ही बिहार में ठिठुरन और शीतलहर दोनों अपनी पूरी ताकत दिखाने वाली हैं.

दिसंबर से पहले ही बढ़ी ठिठुरन

पटना, बेतिया, गोपालगंज, बेगूसराय और आसपास के इलाकों में सुबह के समय कोहरा इतनी मोटी परत में फैला रहा कि वाहन चालकों को हेडलाइटें जलाकर धीरे–धीरे सफर करना पड़ा. हवाओं की दिशा में बदलाव के साथ ठंड ने रात और सुबह के तापमान को तेजी से प्रभावित किया है. मौसम विभाग का कहना है कि औरंगाबाद में दर्ज 11°C सामान्य से काफी नीचे है और इस ठंड में और गिरावट लगभग तय है.

पटना से गोपालगंज तक फैला कोहरे का संकट

राजधानी पटना में शुक्रवार और शनिवार, दोनों दिन तड़के दृश्यता बेहद कम रही. बेगूसराय, बेतिया, गोपालगंज और अन्य जिलों में भी सुबह 8 बजे तक हालात सामान्य नहीं हो पाए. नमी से भरी हवा के कारण कोहरे की मोटाई लगातार बढ़ती रही और इससे ठंड और भी तीखी महसूस हुई. कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट ने आम जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है.

तापमान 10–15 डिग्री के दायरे में, असली ठंड अभी बाकी

शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 26–30°C के बीच दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दिखी. दक्षिण–पूर्वी और उत्तर–पूर्वी जिलों में रात का पारा 10–12°C तक दर्ज किया गया, जबकि बाकी हिस्सों में 12–15°C बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेताया है कि यह केवल ट्रेलर है, असली ठंड दिसंबर की शुरुआत से दिखाई देगी.

1 दिसंबर से ठिठुरन और तेज होगी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही ठंड का असर और अधिक व्यापक होगा. मौसम विज्ञानी बताते हैं कि हवा की दिशा बदलते ही तापमान में अचानक भारी गिरावट होगी—
सबसे अधिक प्रभाव वाले जिले होंगे:
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज और सीवान.
इन जिलों में 1 दिसंबर से सुबह–शाम तीखी ठिठुरन और रात में शीतलहर जैसे हालात बनने की प्रबल संभावना है. राज्य के अन्य जिले भी इससे बच नहीं पाएंगे.

पटना का मौसम: दिन में हल्की धूप, शाम होते ही पारा नीचे

पटना में आज आसमान साफ रहेगा और दोपहर तक हल्की गर्माहट मिलेगी. लेकिन शाम ढलते ही ठंड जोर पकड़ेगी और रात में तापमान 13–14°C तक गिरने का अनुमान है. देर रात और भोर में हल्का से मध्यम कोहरा बना रह सकता है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होगी.

3 दिसंबर के बाद ठंड का दूसरा चरण

बंगाल की खाड़ी में बनी हलचल का फिलहाल बिहार पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन हवा की दिशा अगले दो–तीन दिनों तक अस्थिर रहेगी. 3 दिसंबर के बाद ठंड का अगला चरण आएगा, जब तापमान में एक और तेज गिरावट दर्ज होगी. शुक्रवार को 31 जिलों में अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी गई थी, लेकिन अब ट्रेंड उलटने वाला है. सुबह और देर रात की ठंड ज्यादा परेशानी बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें-

दिसंबर 2025 में तीन एकादशी — कौन सी तिथि किस फल के लिए श्रेष्ठ? जानें, डिटेल्स

दित्वा चक्रवात का खौफ बढ़ा: समुद्र उफानने लगी, तटीय इलाकों में दहशत — VIDEO

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
87 %
0kmh
0 %
Fri
22 °
Sat
24 °
Sun
25 °
Mon
27 °
Tue
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें