11.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
Home Blog Page 365

Breaking News : पेट्रोल और डीजल के मूल्य में  वृद्धि ,नई दर 15 जून से..कितनी बढ़ी दर यहां जानिए

Petrol Diesel price : कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तीन रुपये की वृद्धि गई की है. राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में तीन रुपए की और डीजल की कीमत में 3.02 रुपए की वृद्धि की जा रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा. कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत लगभग 100 सौ रुपए है, इस लिहाज से अब पेट्रोल वहां लगभग 103 रुपए प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा. वहीं डीजल की कीमत 85. 93 रुपए थी, जो अब बढ़कर 88.95 रुपए हो जाएगी.

सेल्स टैक्स में वृद्धि

कर्नाटक सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में यह बताया गया है कि सरकार ने टैक्स में वृद्धि की है, जिसकी वजह से पेट्रोल 3 रुपए और डीजल 3.02 रुपए महंगा हो जाएगा. सरकार ने पेट्रोल पर सेल्स टैक्स को 25.92 से बढ़ाकर 29.प्रतिशत कर दिया है. वहीं डीजल पर यह टैक्स 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया है. प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग ने 15 जून को यह अधिसूचना जारी की है और पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि आज से ही प्रभावी हो गई है.

बीजेपी ने कसा तंज

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि पर बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि यह बढ़ोतरी आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ डालेगी. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने चुनाव खत्म होने के साथ ही डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि करके आम आदमी पर अतिरिक्त भार डाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी तो वादे के अनुसार अपने बैंक खातों में 8500 रुपये की उम्मीद कर रहा था, इसके विपरीत उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से दिवालिया हो गई है, यही वजह है कि वे कहीं से भी और कुछ भी करके राजस्व जमा करने की कोशिश कर ही है.

- Advertisement -

Cabinet Meeting:  इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर,तीन दिन बाद होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Cabinet Meeting:पटना में  तीन माह  बाद शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की एक बार फिर बैठक होनेवाली है. इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक 15 मार्च को संपन्न हुई थी. चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी. उस बैठक में कुल मिलाकर 108 प्रस्तावों पर मुहर लागाई गई थी. अब तीन महीने बाद शुक्रवार को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक होनेवाली है. इसमें बड़ी संख्या में बहाली करने के निर्णय लिये जाने की संभावना है.

Cabinet Meeting: चुनाव आचार संहिता खत्म हो चुका है. बिहार सरकार ने भी अपने काम को एक बार फिर नियमित तरीके से शुरू कर दिया है. तीन माह के बाद शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की एक बार फिर बैठक होनेवाली है. बैठक शाम साढ़े चार बजे से बुलाई गई है. इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक 15 मार्च को संपन्न हुई थी. चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पूर्व यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई
थी. उस बैठक में कुल मिलाकर 108 प्रस्तावों पर मुहर लागाई गई थी.

महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगने की संभावना

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगने की संभावना है. इसमें रिक्त पदों को लेकर अहम फैसला हो सकता है. क्योंकि नौकरी और रोजगार पर सरकार का फोकस है. चुनावों में बिहार में नौकरी और रोजगार का मुद्दा छाया रहा. विपक्षी राजद ने सरकार पर कई आरोप लगाए थे जिसका जवाब नीतीश सरकार अधिक से अधिक लोगों को काम देकर देना चाहती है. बैठक में डीजल अुनदान, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यक्रमों के लिए राशि जारी करने सहित अन्य निर्णय लिए जाने की संभावना है. इनके अलावे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. कई विभागों की विकास योजनाओं पर भी निर्णय होगा.

विपक्ष की भी इस पर नजर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग होगी जिसमें सभी विभागों के मंत्रियों और उनक विभागों के पदाधिकारियों के मौजूद होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो रही थी. अब चुनाव समाप्त होने के बाद राज्य सरकार के विभागों में कामकाज शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में नीतीश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गयी है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से बैठक की सूचना सभी मंत्रियों और संबंधित पदाधिकारियों को भेज दी गयी है. तीन माह के बाद होनेवाली इस कैबिनेट बैठक को लेकर जहां सरकार काफी सीरियस है तो विपक्षी दलों से लेकर आम जनता की नजर है.

- Advertisement -

Video: डीजे फ्लोर पर डांस देख हर कोई हैरान…देसी गाने पर भाभी ने रंग जमा दिया

देसी गाने पर भाभी का डांस ( Image Source :Videograb )

Viral video: दोनों महिलाएं डांस करने में इतनी माहिर दिखाई दे रही हैं कि किसी भी एक्ट्रेस को ये मात दे सकती हैं. देसी गाने पर ये महिलाएं पहले भी अपना रंग जमा चुकी है.

Trending Video: आपने कई सारे डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कई बार इन वीडियो में लोग हंसी के पात्र बनते हैं. कई लोग वाकई में अच्छा डांस करते हैं. ऐसे में कई बार नॉर्मल डांस करते हुए लोग वीडियो बनते देख जोश में आ जाते हैं और अपने डांस में जान फूंक देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देसी भाभियों का वीडियो वायरल हो रहा है. महिलाएं गाने पर जमकर डांस करती दिख रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.

दोनों भाभियों ने जमकर लगाए ठुमके

दरअसल, सोशल मीडिया पर भाभियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.महिलाएं इस वीडियो में जमकर ठुमके लगा रही है.वीडियो घर ही में हो रहे एक समारोह का है जिसमें दो महिलाएं घूंघट डाल कर डांस कर रही हैं. डांस करने में दोनों महिलाएं इतनी माहिर दिखाई दे रही हैं कि किसी भी एक्ट्रेस को ये मात दे सकती हैं. भारतीय संगीत और भारतीय डांस की तो वैसी भी पूरी दुनिया दीवानी है.भाभियों का डांस देखकर यूजर्स का कहना है कि इतनी गर्मी में और गर्मी बढ़ाने कहां जरूरत है.भाभीयां डांस करते हुए इस तरह से ठुमके लगा रही हैं कि देखने वाले हैरान रहव गए. भाभियों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को @Moodi43210 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है,तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इतनी गर्मी में और गर्मी फैलाने के लिए भाभियों का शुक्रिया. एक और यूजर ने लिखा…इसे कहते हैं डांस बाकी सब बकवास है.तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बॉलीवुड वालों को इनसे डांस सीखना चाहिए, आजकल कुछ भी बना रहे हैं.

- Advertisement -

Saurabh Netravalkar: सौरभ नेत्रवलकर किंग कोहली से लेते हैं प्रेरणा, आखिरकार इंजीनियर साहब बोल ही गए दिल की बात…

USA: अमेरिका के स्टार तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच खुलासा किया है और बताया है कि वह कई चीजों में विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं.

Virat Kohli Inspiration For Saurabh Netravalkar: सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार बनकर उबरे. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ों को परेशान किया. अमेरिका के तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी आउट किया था. किंग कोहली को तो नेत्रवलकर ने गोल्डन डक पर ही पवेलियन भेज दिया था. लेकिन अब नेत्रवलकर ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली उनकी प्रेरणा हैं. 

भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका में बतौर इंजीनियर काम करते हैं और टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते हैं. वह भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं. मुंबई से आने वाले सौरभ ने फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं और वह सूर्यकुमार यादव के काफी अच्छे दोस्त हैं. इसके साथ वह विराट कोहली को भी काफी अच्छे से जानते हैं. 

कोहली से लेते हैं प्ररेणा 

नेत्रवलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली फिटनेस, जुनून और अच्छी लाइफस्टाइल के मामले में मेरी प्ररणा हैं. बता दें कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कई लोग अपना आदर्श मानते हैं और उनके साथ के कई क्रिकेटर उनसे प्रेरणा भी लेते हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेत्रवलकर कर रहे हैं कमाल

इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी तेज़े गेंदबाज़ नेत्रवलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. टूर्नामेंट में अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका था. लेकिन फिर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके और फिर टीम के लिए सुपर ओवर फेंका, जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में नेत्रवलकर ने 2 विकेट झटके. 

गौरतलब है कि सौरभ ने अब तक अमेरिका के लिए 48 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 47 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.27 की औसत से 73 विकेट चटकाए और टी20 इंटरनेशनल की 30 पारियों में बॉलिंग करते हुए 20.03 की इकॉनमी से 31 विकेट अपने नाम किए. टी20 इंटरनेशनल में नेत्रवलकर की इकॉनमी सिर्फ 6.53 की रही है.  

- Advertisement -

Bihar के bhagalpur में गला रेतकर दो लोगों की हत्या, अलग-अलग घटनाओं में शव मिलने से सनसनी फैली

Bihar के bhagalpur में दो लोगों की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. शव मिलने से सनसनी फैली है.घटना शनिवार की है.

भागलपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या गला रेतकर कर दी गयी. शुक्रवार को इन हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. शनिवार को शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली है. वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर, जिले के शनिवार सुबह कजरैली थानाक्षेत्र के गोड्डी बहादुरपुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बम और गोली चली है. जिसमें पूर्व सरपंच सहित चार गिरफ्तार किए गए हैं.

गोराडीह : अधेड़ की गला रेतकर हत्या

भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के गोराडीह पहडिया स्थान फुद्दनचक बहियार में एक अधेड़ का शव बरामद होने से सनसनी फैली है. मृतक की पहचान गोराडीह पहडिया स्थान के स्व गुरुमोहन मंडल के पुत्र सुमेश मंडल(45 वर्षीय) के रुप मे हुई है. अपराधकर्मियों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या की है. चेहरे पर भी गहरे जख्म के निशान हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुमेश मंडल बोरिंग से पटवन का कार्य शुक्रवार देर रात तक कर रहे थे. इसी क्रम मे घटना घटने की बात बतायी गयी है.शनिवार को शव मिलने की सुचना पर गोराडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भागलपुर भेजा गया.

बेखौफ घटना को दिया अंजाम

शनिवार को डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल किया गया. ग्रामीणों का कहना है थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही लोग सुरक्षित नही हैं जबकि घटना के चंद फासले पर घनी आबादी वाला गांव है. वहीं इस हत्याकांड को लेकर गांव के लोग कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि मृतक सुमेश बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था. वह पटवन करके और हाट में मसाला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था,मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया.

नाथनगर : अधेड की गला रेतकर हत्या, बहियार मे फेंका शव

भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र के पासीटोला के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शव को नाथनगर थानाक्षेत्र के मुसहरी से रिंगबांध रेलवे पटरी के पास फेंक दिया गया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह लोगों ने लाश पड़ा हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.नाथनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान में जुट गयी.थोडी देर बाद पता चला कि शव ललमटिया के पासीटोला के अधेड़ की है.उधर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो परिजन थाने पर पहुंचे. घटना की जांच करने सिटी डीएसपी 2 ,फॉरेंसिक टीम आदि पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक को शुक्रवार रात किसी का फोन आया था जिसके बाद वो घर से निकला था.निकलने के समय मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था.रात को जब वो वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की पर कुछ खास पता नही चल पाया.सुबह लाश मिलने की सुचना मिली. बता दें कि अपराधियों ने उसका गला चारो तरफ से रेत दिया है.सिर्फ बीच मे हड्डी को छोड दिया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

- Advertisement -

Kuwait fire incident: बिहार के शिव शंकर ने अपने आखिरी वीडियो कॉल में मां-पत्नी का पूछा हाल…बेटों को दी थी सलाह

Kuwait fire incident: कुवैत अग्निकांड में बिहार के गोपालगंज निवासी शिव शंकर सिंह कुशवाहा की भी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि आखिरी बार वीडियो कॉल पर क्या बात हुई थी.

कुवैत की अल-मंगफ इमारत में लगी आग में 45 भारतीयों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के तीन लोगों की भी मौत हो गयी है. एक मृतक दरभंगा के हैं तो दो गोपालगंज के रहनेवाले हैं. गोपालगंज निवासी शिव शंकर सिंह कुशवाहा ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया. शिवशंकर सिंह कुशवाहा गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव स्व. रामधारी सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हैं. वे पिछले एक दशक से कुवैत में रहकर कंपनी में फोरमेन के पद पर नौकरी कर रहे थे. मौत से पहले उन्होंने आखिरी बार अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात की थी.

इमारत में काम कर रहे थे शिव शंकर

हादसा के दिन अल-मंगफ इमारत में शिव शंकर सिंह काम कर रहे थे. कुवैत और भारत सरकार की पहल से वायु सेना की विशेष विमान से पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया. शनिवार को पैतृक गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना है. मृतक के साला अखिलेश कुमार सिंह पार्थिव शरीर को लेकर आ रहे हैं. इधर, परिवार में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलने के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला है.

पत्नी और मां बेसुध, हादसे ने सबको झकझोरा

कुवैत में हुई शिवशंकर सिंह की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. मृतक की पत्नी निर्मला देवी और मां गनेशिया देवी बेसुध होकर पड़ी थीं. पत्नी अपने पति के और मां अपने बेटे के मौत की खबर सुनकर आहत थीं. वहीं, मृतक के दो बेटे मुकेश कुमार और अभिषेक कुमार भी अपने पिता को खोने के गम में डूबे हुए थे. आसपास के लोग पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने में जुटे हुए थे.

वीडियो कॉल पर हुई थी आखिर बार बात

कुवैत में अग्निकांड होने से पहले वीडियो कॉल पर शिव शंकर सिंह कुशवाहा की आखिरी बार बात हुई. वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्होंने अपने परिवार में मां और पत्नी के बारे में पूछा. बेटों से बात करते हुए सभी का ठीक से ध्यान रखने को कहा था, लेकिन अगले दिन ही अग्निकांड हो गया और उसमें उनकी मौत हो गयी. परिवार को क्या पता था कि यह कॉल उनकी आखिरी कॉल होगा.

ये भी पढ़ें

जिला प्रशासन कर रहा सहयोग

परिजनों ने बताया कि हादसे की जानकारी टीवी के जरिये जब परिवार वालों को हुई, तो पूरा घर परेशान हो उठा. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने फोन मिलाना शुरू किया. संपर्क नहीं हुआ, तो परिवार वालों ने उनके सहयोगियों को फोन किया, जिससे उन्हें शिवशंकर सिंह कुशवाहा की मौत की सूचना मिली. ये सुन सब सन्न हो गये. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके बहनोई के पार्थिव शरीर को लेकर सपहां लौट रहे हैं. परिजनों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जानकारी मिली है कि शनिवार को उनका शव सपहां आयेगा.

- Advertisement -

Chandu Champion BO Collection Day 1: Kartik आर्यन की फिल्म की पहले दिन की जानें कमाई, इतना कर लिया अब तक कलेक्शन

Chandu Champion BO Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Chandu Champion Box Office Collection Day 1: फिल्म चंदू चैंपियन  कार्तिक आर्यन की है. सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई गई है. चंदू चैंपियन को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स भी पसंद कर रही है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर आएगा. ट्रेड एनालिस्ट का भी कहना है कि फिल्म दिन 7-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.

चंदू चैंपियन बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने बहुत मेहनत की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 2 साल तक मेहनत की. जिसका ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में साफ देखा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.

चंदू चैंपियन ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चंदू चैंपियन रात 10:15 बजे तक 4.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फाइनल आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होंगे.

10 करोड़ का कर सकती है बिजनेस
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि चंदू चैंपियन पहले दिन 10 करोड़ तक का भी बिजनेस कर सकती है. तरण आदर्श ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा- बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा देरी से चलती हैं लेकिन अगर फिल्म अच्छी होती है तो रफ्तार पकड़ लेती है. मैं उम्मीद करता हूं कि चंदू चैंपियन की शुरुआत अच्छी हो. ये फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ की कमाई कर सकती है.

चंदू चैंपियन की बात करें तो इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ विजय राज, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव, सोनाली कुलकर्णी समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

- Advertisement -

PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में…

PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 5
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 222
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 11111
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 4
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... 33
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... images 2
PM Modi In G7 Summit: 01 साल में पांचवीं बार हुई PM MODI और GIORGUA MELONI की मुलाकात, देखें तस्वीरों में... images 1 1
- Advertisement -

PM MODI IN Italy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने कुछ इस तरह किया स्वागत, वीडियो देखिए…

PM Modi In Italy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कई देशों के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों से मुलाकात की.

PM Modi In G-7 Summit: जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने स्वागत किया. भारत जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘आउटरीच राष्ट्र’ के रूप में भाग ले रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार (13 जून) देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के समाधान और उज्ज्वल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए वह शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शिरकत करने के लिए अपुलिया पहुंचने के बाद यह टिप्पणी की. 

पीएम मोदी ने इन नेताओं से की मुलाकात

जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. इसके इतर प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के आयोजित कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक सत्र में हिस्सा लेंगे. इस सत्र में पोप फ्रांसिस भी शामिल होंगे. पोप फ्रांसिस के मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी उम्मीद है. 

इटली पहुंचने पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें “इस बात की खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में उनकी पहली राजकीय यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है.” प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी पिछली यात्रा और प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत यात्राओं को भी याद किया, जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा. वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चाओं में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. हमारा लक्ष्य साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्ज्वल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है. मैं 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी इटली यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं. पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं. हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिन्द-प्रशांत एवं भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” 

- Advertisement -

MODi 3.0 : दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन जायेगा भारत, जानिए किन दो बड़े देशों को छोड़ देगा पीछे…

PM NARENDRA MODI लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उनके पिछले दो कार्यकाल में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और अब उनका सपना इसे तीन सबसे बड़ी सुपरपावर में शामिल करना है. देश के ग्रोथ रेट और विकास को देखते हुए इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF) और Goldman Sachs जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भविष्यवाणी की है कि कुछ दशकों में भारत पीएम मोदी के सपने से भी आगे निकल जाएगा. यानी वह दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा. हालांकि, नंबर चार पर आने में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है.

आईएमएफ का अनुमान है कि 2025 तक देश की जीडीपी जापान से आगे निकल जाएगी और वह चौथें नंबर पर आ जाएगा. आईएमएफ ने पिछले महीने कहा था कि अगले साल तक देश की जीडीपी 4.34 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, जबकि जापान की जीडीपी 4.31 ट्रिलियन डॉलर पर होगी. आईएमएफ ने कहा कि जापानी करंसी येन में आई गिरावट के चलते जहां भारत अगले साल ही चौथे नंबर पर आ जाएगा. पहले आईएमएफ ने 2026 की भविष्यवाणी की थी.

तीसरी सबसे बड़ी सुपरपावर बनने में लगेंगे कितने साल?
देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा. पीएम मोदी के सपने को साकार होने में तीन साल का इंतेजार करना होगा. 16 मई को प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य संजीव सानियाल ने कहा कि 2027 तक देश जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सुपरपावर बन जाएगा. उनसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भारत को लेकर यही बात कही थी. संजीव सानियाल वे कहा कि इस समय भारत की जीडीपी 3.7 ट्रिलियन डॉलर है और जर्मनी 4.6 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है, लेकिन जर्मनी की इकोनॉमी रुक गई है और इसमें कोई ग्रोथ नहीं हो रही है.

अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी प्रभावित
संजीव सानियाल ने कहा कि इस ग्रोथ के साथ देश 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत के ग्रोथ रेट से कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी प्रभावित हैं. एशियन डेवलपमेंट और फिच रेटिंग्स का अनुमान है कि देश का 2025 तक ग्रोथ रेट 7 फीसदी हो जाएगा, जबकि आईएमएफ, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग और मोरगन स्टेनली ने 6.8 फीसदी का अनुमान जताया है.

कांग्रेस सरकार के 9 साल के कार्यकाल में टॉप 10 में भी नहीं था भारत
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की जीडीपी 2014 से 2023 के बीच 83 फीसदी बढ़ी है. साल 2004 से मई, 2014 तक देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार थी. इस दौरान मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. इन नौ सालों में देश की अर्थव्यवस्था टॉप 10 में भी नहीं थी. 2004 में दुनियाभर में देश 12वें नंबर था और 2014 में 11वें नंबर पर आ गया. इन नौ सालों में देश की पॉजिशन में सिर्फ एक पायदान का ही फर्क आया.

- Advertisement -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
23 °

जरूर पढ़ें