16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Border 2 Box Office Day 2 : सनी देओल की फिल्म की रफ्तार तेज, दूसरे दिन ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Border 2 Box Office Day 2 : सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार पकड़ चुकी है. दूसरे दिन फिल्म ने दमदार कमाई करते हुए रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ दिया. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या तीसरे दिन फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाएगी.

Border 2 Box Office Day 2 : सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे ही दिन डबल डिजिट में एंट्री लेते हुए शानदार कमाई दर्ज की है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ते हुए ‘बॉर्डर 2’ इस समय दर्शकों की पहली पसंद बनती नजर आ रही है.

फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में दूसरे दिन करीब 36.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 66.7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अब सबकी नजरें तीसरे दिन के आंकड़ों पर टिकी हैं, जहां फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक-अनन्या का जादू, सिर्फ इतने करोड़ कमाए

Border 2 Box Office Day 2 : डे वाइज कलेक्शन

  • Border 2 Box Office Collection Day 1: 30 करोड़ रुपये
  • Border 2 Box Office Collection Day 2: 36.7 करोड़ रुपये

‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ बना नया बेंचमार्क

सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने जहां दो दिनों में भारत में लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ ने इसी अवधि में 66.7 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तुलना में साफ है कि दर्शकों का झुकाव फिलहाल देशभक्ति और वॉर ड्रामा की ओर ज्यादा है.

Border 2 Box Office Total Collection : 66.7 करोड़ रुपये

Border 2 Box Office Day 2 : सनी देओल की फिल्म की रफ्तार तेज, दूसरे दिन ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड Border 2 Box Office Total Collection

जब पहली ‘बॉर्डर’ नहीं देख पाए थे दिलजीत दोसांझ

फिल्म से जुड़े एक भावुक किस्से में दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर बताया कि साल 1997 में जब पहली ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी, तब वह उस फिल्म को देख भी नहीं पाए थे. दिलजीत ने कहा कि उस समय उनके पास टिकट के पैसे नहीं थे और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं थी कि वे उनसे यह उम्मीद कर सकें. उन्होंने बताया कि वह फिल्म देखना चाहते थे, लेकिन हालात ने इजाजत नहीं दी. दिलजीत ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उसी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनेंगे.

अपने किरदार को लेकर दिलजीत का भावुक बयान

‘बॉर्डर 2’ में अपने किरदार को लेकर दिलजीत दोसांझ ने गर्व के साथ बात की. उन्होंने कहा कि वह फिल्म में निर्मल जीत सिंह सेखों जैसे बहादुर योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. दिलजीत के मुताबिक, यह किरदार सिर्फ एक रोल नहीं बल्कि प्रेरणा है. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि अगर किसी ने निर्मल जीत सिंह सेखों के बारे में नहीं पढ़ा है, तो उनकी जिंदगी और बलिदान के बारे में जरूर जानना चाहिए.

कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से आगे बढ़ रही है, बल्कि इसकी कहानी, भावनात्मक जुड़ाव और स्टारकास्ट दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें-राजेश खन्ना की पोती नायोमिका सरन की बॉलीवुड एंट्री तय? वेदांग रैना संग मैडॉक फिल्म्स में दिखीं

इसे भी पढ़ें-भिड़ेंगे अरमान-अभीरा, कहानी लेगी खतरनाक मोड़; खतरे में वाणी की जान

इसे भी पढ़ें-प्रभास की ‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस ग्राफ नीचे, डे-4 कलेक्शन ने चौंकाया

इसे भी पढ़ें-आसान और स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स, फिर मिलेगी वाहवाही

इसे भी पढ़ें-लोहड़ी पर लिपस्टिक शेड से बनाएं अपना फेस्टिव स्टेटमेंट, ये करें ट्राई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here