Border 3 Update: टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार की हालिया फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है. फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में ही वैश्विक स्तर पर 145 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है. दर्शकों की भारी भीड़ और पॉजिटिव रिएक्शन के चलते फिल्म की कमाई लगातार जारी है.
इस फिल्म के जरिए भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग सिंह ने पहली बार साथ काम किया है. इस सफल सहयोग के बाद दोनों के बीच आगे भी नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में भूषण कुमार ने अब ‘बॉर्डर’ सीरीज के तीसरे भाग को लेकर अपनी बात रखी है.
बॉर्डर 3 को लेकर क्या बोले भूषण कुमार?
एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने कहा कि बॉर्डर जैसी फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की पहचान रही है. करीब तीन दशक बाद भी किसी कहानी को दर्शकों से इतना प्यार मिलना बड़ी उपलब्धि है और ऐसे में इसे आगे ले जाने की संभावनाएं अपने आप बनती हैं.
हालांकि उन्होंने साफ किया कि अगली फिल्म सीधे बॉर्डर 3 नहीं होगी. भूषण कुमार के अनुसार, बॉर्डर 2 से पहले जिस स्क्रिप्ट पर उनकी और अनुराग सिंह की बातचीत हुई थी, अब उसी फिल्म को पहले बनाया जाएगा.
नया जॉइंट प्रोजेक्ट पहले, बॉर्डर बाद में
भूषण कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी और अनुराग सिंह की टीम के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे और इसकी कहानी पूरी तरह अलग और नई होगी. बॉर्डर फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का फैसला सही समय आने पर लिया जाएगा.
बॉर्डर 2 क्या है?
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’, वर्ष 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ से प्रेरित एक स्पिरिचुअल एक्सटेंशन है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
कमाई में बरकरार रफ्तार
23 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में अब तक 121 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-सनी देओल की फिल्म की रफ्तार तेज, दूसरे दिन ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कार्तिक-अनन्या का जादू, सिर्फ इतने करोड़ कमाए

