Buxar News : बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसेन गांव में बुधवार की सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई. पारिवारिक तनाव से आहत महिला रूबी देवी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. घटना में पांच वर्षीय पुत्र अर्जुन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे और महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
तनाव और पारिवारिक विवाद का असर जानें
रूबी देवी का परिवार के अन्य सदस्यों, विशेषकर सास के साथ लगातार विवाद चल रहा था. इसी तनाव और मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने पहले अपने छह वर्षीय पुत्र करण कुमार, पांच वर्षीय पुत्र अर्जुन और तीन वर्षीय पुत्री राधा कुमारी को जहर दिया और फिर स्वयं भी जहर खा लिया.
जहर खाने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) राजपुर लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. अस्पताल पहुंचते ही पांच वर्षीय अर्जुन को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं करण कुमार और राधा कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया. रूबी देवी का इलाज अभी बक्सर के सदर अस्पताल में जारी है.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में 2 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नशीले पदार्थ बरामद
पारिवारिक पृष्ठभूमि
रूबी देवी की शादी करीब 12 वर्ष पहले रसेन गांव निवासी त्रिलोकी चौधरी के बड़े पुत्र राजकुमार से हुई थी. कुछ वर्षों बाद राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद परिवार ने रूबी देवी की शादी त्रिलोकी चौधरी के दूसरे पुत्र जितेंद्र चौधरी से कर दी. तब से रूबी देवी उसी परिवार में रह रही थीं.
जितेंद्र चौधरी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते थे और हाल ही में गांव लौटे थे. लौटने के बाद पारिवारिक विवाद फिर से बढ़ गया. मंगलवार को भी विवाद की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और मामला शांत कराया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह विवाद दोबारा बढ़ा और इसी के चलते रूबी देवी ने यह खौफनाक कदम उठाया.
इसे भी पढ़ें-सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध
हृदयविदारक घटना इलाके में चर्चा का विषय
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. राजपुर थाना पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ गौरव पांडे ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.
यह हृदयविदारक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और गांव में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-शादी के 5 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पर लगा हत्या का आरोप

