20.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

सावधान! IRCTC अकाउंट हो सकता है निष्क्रिय, जानिए क्यों और क्या करें?

IRCT News: अगर आप भी IRCTC के जरिए तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ा है, जिसके तहत लाखों संदिग्ध अकाउंट्स पर कार्रवाई की जा रही है.
रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पिछले 6 महीनों में 2.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को डीएक्टिवेट और ब्लॉक कर दिया है. इसके अलावा, करीब 20 लाख अन्य अकाउंट्स भी संदिग्ध पाए गए हैं, जिनकी जांच जारी है.

क्यों हो रही है यह कार्रवाई?

रेलवे का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल सेवाओं के तहत टिकट केवल वास्तविक यात्रियों को ही मिलें. विश्लेषण से पता चला है कि ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में, खासकर AC क्लास में, पहले मिनट में बहुत कम टिकट बुक होते हैं, जबकि बाद के मिनटों में बड़ी संख्या में टिकट बुक होते हैं.

देखें, 24 मई से 2 जून तक के आंकड़ें

AC क्लास-
   पहले मिनट में केवल 5,615 टिकट (कुल का 5.2%) बुक हुए.
   दूसरे मिनट में 22,827 टिकट बुक हुए.
   पहले 10 मिनट में 67,159 टिकट (कुल का 62.5%) बुक हुए.
   पहले घंटे में 92,861 टिकट (कुल का 86%) बुक हुए.
  
गैर-वातानुकूलित श्रेणी-
   पहले मिनट में 4,724 टिकट (कुल का 4%) बुक हुए.
   दूसरे मिनट में 20,786 टिकट (कुल का 17.5%) बुक हुए.
   पहले 10 मिनट में 66.4% टिकट बिके.
   पहले घंटे में 84.02% टिकट बिके.
यह दिखाता है कि तत्काल टिकट अभी भी लोगों को ऑनलाइन मिल रहे हैं और बुकिंग खुलने के 8 से 10 घंटे बाद भी लगभग 12% टिकट बुक हो रहे हैं.

क्या करना होगा आपको?

IRCTC के पास अभी 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर हैं, जिनमें से केवल 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से प्रमाणित हैं. IRCTC ने उन सभी अकाउंट्स की विशेष जांच का फैसला किया है जो आधार से लिंक्ड नहीं हैं. संदिग्ध पाए जाने पर ऐसे अनऑथेंटिकेटेड खातों को बंद कर दिया जाएगा.
अगर आप अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करते हैं, तो आपको तत्काल बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता मिलेगी. IRCTC के अधिकृत एजेंटों को भी तत्काल विंडो खुलने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है.
इसलिए, अपने IRCTC अकाउंट का आधार से सत्यापन कराना बेहद जरूरी हो गया है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
63 %
0kmh
0 %
Thu
19 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें