24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Christmas Special Rum Cake : क्रिसमस पर बनाएं रिच-फ्लेवर वाला क्लासिक रम केक, जिसकी हर बाइट दिल जीत लेगी

Christmas Special Rum Cake : क्रिसमस आते ही घरों में खुशियों, रोशनी और मीठी महक का माहौल बन जाता है. इसी जश्न में सबसे खास जगह लेता है रिच और सुगंध से भरा रम केक. स्पाइस, ड्राई फ्रूट्स और मुलायम टेक्सचर वाला यह क्लासिक केक हर बाइट में त्योहार का स्वाद भर देता है.

Christmas Special Rum Cake : क्रिसमस का महीना आते ही घरों में सजावट, रोशनी और मीठे पकवानों की खुशबू माहौल को खास बना देती है. इन्हीं में सबसे लोकप्रिय है रम केक—एक ऐसा पारंपरिक क्रिसमस डेज़र्ट, जिसमें रम में भीगे ड्राई फ्रूट्स की सुगंध और स्पाइस का गर्माहट भरा स्वाद इसे बिल्कुल अलग पहचान देता है. इसकी महक से ही पूरा घर त्योहार के रंग में रंग जाता है. इस लेख में जानिए, बेकरी-स्टाइल नरम, मॉइश्चर और फ्लेवरफुल क्रिसमस स्पेशल रम केक घर पर कैसे तैयार किया जा सकता है.

रम केक क्या है?

रम केक क्रिसमस का क्लासिक डेज़र्ट है, जिसे ड्राई फ्रूट्स को रम में soak करके और स्पाइस के साथ मिलाकर बेक किया जाता है. इसका टेस्चर मुलायम होता है और फ्लेवर बेहद गहरा.

  • 1 कप मैदा
  • ½ कप चीनी
  • ½ कप बटर
  • 2 अंडे (या वेज विकल्प)
  • 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • ½ चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच वनीला एसेंस
  • ½ कप रम
  • 1 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स (किशमिश, काजू, बादाम, टुटी-फ्रूटी)
  • ¼ कप ब्राउन शुगर
  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • ½ चम्मच जायफल पाउडर

क्या ड्राई फ्रूट्स को रम में भिगोना ज़रूरी है?

हाँ, इससे स्वाद और भी गहरा हो जाता है. कम से कम 4–6 घंटे भिगोना बेहतर है, और समय हो तो रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं.
क्या रम की जगह कुछ और इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, रम की जगह ऑरेंज जूस, एप्पल जूस या ग्रेप जूस बेहतरीन विकल्प हैं. इससे स्वाद में वही fruity richness मिलती है.

क्रिसमस स्पेशल रम केक कैसे तैयार करें?

  1. एक बड़े बाउल में बटर और चीनी को अच्छी तरह फेंटें।
  2. धीरे-धीरे अंडे मिलाएं और वनीला एसेंस डालें।
  3. अलग बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और स्पाइस मिलाएँ।
  4. सूखी सामग्री को गीले मिश्रण में fold करें।
  5. अब रम में भीगे ड्राई फ्रूट्स पूरे तरल के साथ बैटर में डालें।
  6. बैटर को ग्रीस किए हुए टिन में डालकर 160°C पर 40–45 मिनट बेक करें।

केक में ग्लेज कैसे लाएं?

बेक होने के बाद हल्का गर्म बटर और थोड़ा-सा रम ऊपर छिड़कें. इससे केक और भी मॉइश्चर व फ्लेवर से भर जाता है.

इसे भी पढ़ें-

शाहरुख खान की प्लेट में क्या है खास? जानिए 5 पसंदीदा खाने, जो हैं दिल के सबसे करीब

सुबह की हेल्दी शुरुआत के लिए परफेक्ट डिश, आसान विधि सीखें

मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड घर पर बनाइए, मिनटों में तैयार हो जाएगी चटपटी रगड़ा चाट

हार्ट अटैक आने से 10 साल पहले मिलते हैं ये संकेत, पहचानकर बच सकती है जान

AI सेहत के लिए कितना सुरक्षित? जानें कैसे चैटबॉट्स बन सकते हैं मेंटल हेल्थ का खतरा

Lipstick Reuse Hacks DIY: लिपस्टिक का दोबारा इस्तेमाल ऐसे करें कि सब पूछें ‘कौन-सा प्रोडक्ट है?’

Men’s Grooming Tips: महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here