CM Nitish Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज सातवें दिन मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचेगी. सीएम का कार्यक्रम माधोपुर में प्रस्तावित है, जहां वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जीविका दीदियों से संवाद और आम जनता को संबोधन भी कार्यक्रम में शामिल है.
850 करोड़ की विकास योजनाओं का एलान
मुख्यमंत्री आज मुजफ्फरपुर को करीब 850 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात देंगे. इसमें सिक्स लेन सड़क परियोजना, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, बाइपास रोड, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, नए पुल, 520 बेड का अति पिछड़ा बालिका छात्रावास, 32 पंचायत सरकार भवन समेत कई अहम योजनाएं शामिल हैं. चंदवारा पुल और बाजार समिति परिसर में बने नए भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा.
बिहार ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विभागीय योजनाओं की होगी गहन समीक्षा
सीएम नीतीश कुमार एनएचएआई, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रही और प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
सिक्स लेन सड़क परियोजना पर विशेष चर्चा
रामदयालु नगर से चांदनी चौक तक प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क को एनएचएआई से एनओसी न मिलने के कारण अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री आज अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे. साथ ही प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा होगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिले में आज ट्रैफिक रूट बदला गया है. पटना जाने वाले यात्रियों से समय से पहले निकलने की अपील की गई है. जीरोमाइल से बखरी की ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. दरभंगा से आने वाली भारी गाड़ियां मैठी टोल प्लाजा से पिलखी पुल होते हुए सकरा-मुरौल के रास्ते समस्तीपुर रोड पहुंच सकेंगी.
प्रशासन के अनुसार, यह ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगी. आदेश एसडीओ पूर्वी द्वारा जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में होटल उद्घाटन के दौरान रंगदारी का प्रयास, 1 आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर का पताही एयरपोर्ट नये साल में होगा चालू; उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए राहत

