19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

‘पापा को यूं जाते नहीं देख पाया…’— धर्मेंद्र का सीन देखकर भावुक हो गए थे बॉबी देओल

Bobby Deol On Dharmendra Death: फिल्मी दुनिया के दिग्गज धर्मेंद्र के निधन ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. अंतिम संस्कार के दौरान माहौल भावुक हो गया जब हेमा मालिनी की नम आंखें सब कुछ बयां कर रही थीं. परिवार, करीबी और प्रशंसक—सभी ने अपने प्रिय कलाकार को नम विदाई दी.

Bobby Deol On Dharmendra Death: बॉलीवुड के महानायक धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका 90वां जन्मदिन कुछ ही दिनों बाद आने वाला था, लेकिन उससे पहले यह खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और करोड़ों प्रशंसकों को झकझोर गई. इस बीच धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल का एक पुराना बयान फिर चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने उस दर्दनाक अनुभव को याद किया है जब उन्होंने अपने पिता को पर्दे पर मरते हुए देखा था.

ऑन-स्क्रीन पिता की मौत का दृश्य देखकर टूट पड़े थे बॉबी

2023 में पिंकविला के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने बताया था कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखते वक्त उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार समाप्त हो जाता है.
उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि पापा का किरदार फिल्म में मरने वाला है. जैसे ही वह सीन आया, मेरे अंदर का बेटा टूट गया. अगर यह रोल कोई और करता तो शायद इतना असर नहीं होता, लेकिन पापा ने उस किरदार में जो जादू डाला था, उसने मुझे तोड़कर रख दिया. मैं रोता रह गया और थिएटर छोड़कर बाहर निकल आया.”

उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार भावनाओं से भरा हुआ है और सब एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं. बॉबी ने बताया, “मुझे पता था कि वह सिर्फ किरदार निभा रहे हैं, लेकिन फिर भी यह सीन मेरे लिए बेहद भारी था. इसी तरह जब एनिमल रिलीज हुई थी, तो मेरी मां भी मेरा डेथ सीन नहीं देख पाईं.”

धर्मेंद्र के किरदार ने दर्शकों पर छोड़ा गहरा असर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र ने इसमें रणवीर सिंह के दादा ‘कंवल’ की भूमिका निभाई थी. फिल्म में आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे. धर्मेंद्र के भावुक और दमदार दृश्य फिल्म का प्रमुख आकर्षण बने थे.

धर्मेंद्र का निधन, फिल्म जगत में शोक

धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में परेशानी होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने स्थिति स्थिर बताकर उन्हें घर भेज दिया था. उम्मीद थी कि आराम से उनकी सेहत सुधर जाएगी, लेकिन सोमवार सुबह अचानक हालत बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके जाने से सिनेमा जगत, फैंस और पूरा देश सदमे और शोक में डूब गया है.

इसे भी पढ़ें-

धर्मेंद्र का बेबाक इकरार: राजनीति में घुटन होती थी, अभिनेता को अभिनेता ही रहना चाहिए

धर्मेंद्र के घर पर दिखी एम्बुलेंस, क्या एक्टर की तबीयत फिर बिगड़ी?, मिलने पहुंचे सेलेब्स, Video

बड़े भाई के निधन से टूटे शत्रुघ्न सिन्हा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई, PM मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने जताया शोक

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
56 %
2.1kmh
40 %
Mon
20 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें